धारा लक्ष्य समाचार
पुवांरका/सहारनपुर।
थाना कोतवाली देहात के गांव ढमोला निवासी श्याम कुमार पुत्र मामचंद ने पुलिस को दी तहरीर में दो व्यक्तियों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

तहरीर के अनुसार श्याम कुमार और विनोद की कलसिया गांव में छह दुकाने हैं। सलेमपुर भूखड़ी निवासी दो व्यक्तियों के साथ दुकानो को खरीदने के लिए लगभग 21 लाख रुपए में सौदा तय हुआ था। जोकि बाद में किसी कारण निरस्त हो गया था।
श्याम कुमार के अनुसार बयाने में दी गई रकम उन्होंने वापस कर दी थी। इसके बावजूद उक्त व्यक्ति उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी मांगकर ले गए थे, जोकि लगभग एक सप्ताह बीतने के बाद भी वापस नहीं लौटाई। ग्राम माहेश्वरी में दोनों और से लोगों की मौजूदगी में गुलफाम को नगद पैसे देकर सुबह गाड़ी विनोद को देने की बात पर सहमति बनी थी, दोनों ओर से सभी लोग सहमत हो गए थे।
विनोद ने गुलफाम से गाड़ी वापस मांगी तो उनको और परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। श्याम कुमार ने गाड़ी वापस दिलाने व आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
