प्राथमिक विद्यालय मंगौवा में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव

 सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चो ने नृत्य व नाट्य कला की शानदार प्रस्तुति कर दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

 

हैदरगढ़ बाराबंकी धारा लक्ष्य समाचार

विकास खंड हैदरगढ़ क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मंगौवा में अभ्युदय वार्षिक उत्सव बड़े ही हर्ष उल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया ।प्रधानाध्यापक अमित अवस्थी की अध्यक्षता में आयोजित।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रधान संघ अध्यक्ष हनुमान द्विवेदी, ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

विद्यालय में कार्यक्रम के बाद सम्मानित हुए छात्र-छात्राएं व अध्यापक गण

इसके बाद स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना गीत, व स्वागत गीत प्रस्तुत किए । इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में न्नन्हे मुन्ने बच्चो ने नृत्य कला का शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

छोटे छोटे सपनों , मुझे माफ़ करना ओम साई राम, लगान सहित देश भक्ति गीत पर नृत्य की प्रस्तुत की। कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मेधावियों छात्रों को पुरुस्कार वितरित कर उनका हौसला अफजाई किया गया ।

कक्षा पांच पास हो चुके बच्चो को भावभीनी तरीके से विदाई दी गई। इस अवसर पर विदाई गीत प्रस्तुत किया । ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र व शिक्षक की सराहना की ।

डॉक्टर अश्वनी सिंह ने नियमित स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया । प्रधानाध्यापक अमित अवस्थी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी मुख्य अतिथियो का जोरदार स्वागत कर उनका आभार व्यक्त किया।

विद्यालय कार्यक्रम में नाटक प्रस्तुत करते छात्र-छात्राएं

कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान वाले समस्त विद्यालय के स्टाफ गण धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर राजेश सिंह , अलोक वर्मा , मंशाराम , सूर्य प्रकाश , डॉक्टर अश्वनी शुक्ला , रमेश चंद्र यादव , प्रियंका सिंह , राधेश्यम, भारती खरे, प्रधान जारमऊ जयराम यादव , जितेंद्र कुमार वर्मा रवींद्र सिंह,वेद प्रकाश सिंह ,विनोद सिंह,हिमांशु सिंह सहित सैकड़ों अभिभावक गण मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts