dhara Lakshya samachar
New delhi । विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने राजधानी नई दिल्ली में जापान के उप-विदेश मंत्री ताकेहिरो फुनाकोशी से मुलाकात की। फुनाकोशी द्विपक्षीय विदेश सचिव-उप-मंत्री वार्ता के लिए नई दिल्ली की यात्रा पर हैं। इस मुलाकात के दौरान हिंद-प्रशांत क्षेत्र की स्थायी स्थिरता और भारत एवं जापान के बीच विस्तारित सहयोग की संभावनाओं पर व्यापक चर्चा हुई।
वार्ता के दौरान विदेश सचिव और जापानी उप विदेश मंत्री ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र और उसके बाहर शांति, समृद्धि और स्थिरता पर जोर दिया और इस दिशा में सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा इस दौरान मिसरी और फुनाकोशी ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र और उसके बाहर शांति, समृद्धि एवं स्थिरता के लिए भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी के बढ़ते महत्व की पुष्टि की।
दोनों पक्षों ने राजनीतिक संबंधों, रक्षा और सुरक्षा, आर्थिक सुरक्षा, व्यापार एवं निवेश, बुनियादी ढांचा सहयोग, प्रौद्योगिकी और लोगों के बीच आदान-प्रदान सहित बहुआयामी भारत-जापान द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण आयाम पर विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने महत्वपूर्ण वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा उन्होंने भारत-जापान द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की और विस्तारित सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की। साथ ही क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया।
विदेश मंत्रालय ने कहा यह वार्ता हमारे संबंधों के विभिन्न आयामों में प्रगति की समीक्षा करने, सहयोग के नए क्षेत्रों की खोज करने और भारत तथा जापान के बीच मैत्री एवं सहयोग के बंधन को और गहरा करने में योगदान देने में सहायक रही।
(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)
