त्रिवेदीगंज बाराबंकी। धारा लक्ष्य समाचार
राजस्व विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के अंदर ऊंची पहुंच और रसूखदार भट्ठा मालिक का दबदबा इस प्रकार व्याप्त है कि वह सुरक्षित भूमि चकमार्ग की मिट्टी खोदकर ईटा बनाने के शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं कर पाए।

मामला बाराबंकी जनपद के हैदरगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाले अलादादपुर का है जहां की भूमि प्रबंध समिति की अध्यक्षा उर्मिला ने अपने ऑनलाइन40017625020884 शिकायत पत्र के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है उन्होंने बताया कि आलादादपुर में गाटा संख्या 228के निकट राहुल ब्रिक फील्ड के नाम से भठ्ठा संचालित किया जा रहा है।

जिसके संचालक संतोष वर्मा है जिन्होंने गाटा संख्या 228जो सरकारी अभिलेखों में चकमार्ग के नाम से दर्ज है और भट्ठा संचालक द्वारा चकमार्ग की भूमि की मिट्टी भी ईंट बना डाली है जिससे संबंधित पूर्व में उप जिला अधिकारी और क्षेत्रीय पुलिस से शिकायत किया था।
लेकिन ऊंची पहुंच और रसूखदार होने के कारण कोई भी कार्यवाही नहीं की गई जिससे भूमि प्रबंध समिति का अध्यक्ष होने के नाते सरकारी भूमि को बचाने के लिए इन्होंने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री से आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत कर सरकारी भूमि बचाने की गुहार लगाई है ।
