जालौन में रिटायर्ड फौजी ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या बीमारी से थे परेशान

धारा लक्ष्य समाचार

जालौन। जिले के कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम खैरी में रिटायर्ड फौजी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। फायर की आवाज सुन परिजन दहशत में आ गए। जब वह कमरे में पहुंचे तो वहां फौजी का खून से लतपथ शव पड़ा हुआ था। मृतक सेना में जवान पद से सेवानिवृत्त हुए थे। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

निरवृत्त फैजी सीताराम ने शुक्रवार को अपने घर में तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली

बता दें कि निरवृत्त फैजी सीताराम ने शुक्रवार को अपने घर में तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर गांव में हड़कंप मच गया और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने सीता राम को खून से लथपथ देखा, और मौके पर चीख पुकार मच गई।

आत्महत्या की सूचना मिलते ही कैलिया थानाध्यक्ष अतुल कुमार और कोंच क्षेत्राधिकारी डॉक्टर देवेंद्र पचौरी पुलिस टीम और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जांच करते हुए मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अपने घर में तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली

वहीं थानाध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया कि सीताराम बीमारी से ग्रसित था, और काफी समय से उसका इलाज चल रहा था। बीमारी से तंग आकर उसने यह कदम उठाया। वहीं पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts