डा दिनेश तिवारी धारा लक्ष्य समाचार
अयोध्या विकासखंड परिसर सहित ब्लॉक क्षेत्र की सभी 75 ग्राम पंचायतो में पौधारोपण करने के लिए ब्लॉक प्रमुख दिनेश कुमार वर्मा द्वारा क्षेत्र पंचायत निधि से पहल शुरू की गई है। जिसके लिए पहले चरण में गड्ढे की खुदाई कराई जा रही है। विकासखंड परिसर को हरा भरा रखने के लिए परिसर में देसी आम, पीपल, बरगद पाकड़ प्रजाति के 101 पौधरोपित करने के लिए कार्य योजना बनाई गई है।
जबकि विकासखंड की सभी ग्राम पंचायत में स्थित पंचायत भवन और परिषदीय विद्यालय परिसर में 15.. 15 पौधे आम, पीपल, पाकड़, बरगद के पौधे रोपित किए जाएंगे। ब्लॉक प्रमुख दिनेश कुमार वर्मा ने बताया कि चिन्हित स्थानों पर गड्ढे की खुदाई का कार्य शुरू कराया गया है।

मानसून शुरू होते ही ब्लॉक के 75 ग्राम पंचायतो में स्थित स्कूल, पंचायत भवन पर पांच प्रजातियों के पौध ट्री गार्ड की सुरक्षा के बीच क्षेत्र पंचायत निधि से रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है। कराए गए पौधों की सुरक्षा एवं देखरेख की जिम्मेदारी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सौपा जाएगा तथा सिंचाई के लिए पानी के टैंकर की भी खरीद की जाएगी।
ब्लाक प्रमुख की फोटो
