यूपीएस के विरोध में 1 मई को दिल्ली के जंतर-मंतर पर होगा अटेवा का देश व्यापी धरना प्रदर्शन

1 मई को लखीमपुर से दिल्ली जायेंगे हज़ारों शिक्षक कर्मचारी

मोहम्मद सलीम
लखीमपुर खीरी, अटेवा के प्रदेश नेतृत्व व एनएमओपीएस के राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए 1 मई को दिल्ली के जंतर मंतर पर होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन में जाने की तैयारी को लेकर गुरुवार शाम को प्रदेश संगठन मंत्री संदीप वर्मा के निर्देशन में अटेवा पेंशन बचाओ मंच लखीमपुर के जिला पदाधिकारियों एवं ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक जिला सयोजक विश्वनाथ मौर्य के आवास पर सम्पन्न हुई।

बैठक में जिला संयोजक विश्वनाथ मौर्य ने कहा कि अटेवा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 1 मई 2025 को देश भर के पुरानी पेंशन से वँचित शिक्षक कर्मचारी दिल्ली के जंतर मंतर पर नई पेंशन व्यवस्था(एनपीएस) और यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) के विरोध में व ओपीएस की बहाली के लिए धरना प्रदर्शन करेंगे क्योंकि सरकार ने 1 अप्रैल 2025 को कर्मचारियों पर जबरन यूपीएस थोपने का काम किया है जिसे कर्मचारी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। यूनिफाइड पेंशन स्कीम कर्मचारियों के साथ धोखा है जिसमे जीवनभर के वेतन का 10% हड़प लिया जायेगा और पेंशन के नाम पर छल किया जायेगा। 1 मई को लखीमपुर से हजारों की संख्या में शिक्षक कर्मचारी दिल्ली पहुंचेंगे।

जिला महामंत्री मनोज वर्मा ने बताया कि एनपीएस मध्यम वर्ग के खिलाफ पूंजीपतियों का षड्यंत्र है जिसे सरकार बढ़ावा दे रही है क्योंकि नई पेंशन व्यवस्था बाजार आधारित है जिसमें पेंशन की कोई गारंटी नहीं है और इसकी सच्चाई भी सामने आने लगी है। सेवा निवृत हो रहे कर्मचारियों को 700, 1000, 2000 रूपये पेंशन मिल रही है जिससे घर का खर्च चलाना मुश्किल है, उन्होंने कहा कि एनपीएस नासूर है तो यूपीएस कैंसर है इसके विरोध के लिए सभी कर्मचारियों व संगठनों से एकजुट होकर 1 मई को दिल्ली चलने के लिए अपील की गई है।

मीडिया प्रभारी डॉ0 कमल मौर्य ने बताया कि बैठक में तय किया गया कि 1 मई को दिल्ली में होने वाले प्रदर्शन में शामिल होने के लिए लखीमपुर से 30 अप्रैल को बसों द्वारा जायेंगे जिसकी जिम्मेदारी ब्लॉक् वार व विभाग वार अलग अलग पदाधिकारियों को सौपी गयी है। ब्लॉक अध्यक्षों और विभाग प्रभारियों से कहा गया है कि बस के माध्यम से चलने वाले लोगों की सूची 25 अप्रैल तक जिला कार्यकारिणी को उपलब्ध करा दें। बैठक में ओम प्रकाश, डॉ0 कमल मौर्य, राजेश वर्मा, सुनील प्रकाश, लक्ष्मीनारायण दीक्षित, राजेश यादव, अवधेश प्रताप सिंह, सीताराम मौर्य, विनोद विश्वकर्मा, कमलेश यादव, वीरेंद्र पटेल, पंकज वर्मा, जावेद, राम मिलन भार्गव, दीपक गुप्ता, मंजू लाल प्रजापति, सुलखान सिंह सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts