हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर बेलरायां के व्यापारियों ने किया सुंदरकांड पाठ का आयोजन

धारा लक्ष्य समाचार राकेश यदुवंशी

बेलरायां (खीरी)।पूरे जनपद में हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है। आज हनुमान जयंती का पवित्र पर्व मनाया जा रहा है, जो भगवान हनुमान के जन्म की खुशी में समर्पित है। यह दिन विशेष रूप से भगवान राम के परम भक्त और भगवान शिव के अवतार, हनुमान जी की पूजा और आराधना का है।

हनुमान जी की शक्ति, भक्ति और समर्पण को दर्शाने वाला यह पर्व हर वर्ष चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है। आज के दिन विशेष पूजा और हनुमान चालीसा का पाठ करके भक्त अपने जीवन के कष्टों से मुक्ति प्राप्त करने का प्रयास करते हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन अंजनि पुत्र मारुति का जन्म हुआ था।

मान्यता है कि केसरीनंदन की विधिवत पूजा करने से सभी तरह के कष्टों से मुक्ति मिल जाती है। इसी उपलक्ष्य में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बेलरायां कस्बे के व्यापारियों ने सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया व सुंदर कांड पाठ समापन होने के बाद हलूए का भोग लगाया तथा आने जाने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया।

इस आयोजन में चंद्रमोहन, उज्ज्वल वर्मा, सुरेंद्र गुप्ता, कुन्नू, मोनू सोनी, शोभित सक्सेना, कुलदीप अग्रवाल, मयंक वर्मा सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts