रानीगंज में रपटा पुल तथा क्षतिग्रस्त मार्ग का निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में हर्ष 

धारा लक्ष्य समाचार श्रवण कुमार सिंह 

निघासन (खीरी)।विनाशकारी बाढ़ से नेस्तनाबूद हो चुके रानीगंज मदनापुर मार्ग पर तीन रपटा पुल तथा रास्ते का पुनर्निर्माण शुरू होने से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल हैं।पूर्व सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय ने बताया कि गत वर्ष आई विनाशकारी बाढ़ में दस किलोमीटर लंबाई वाला लुधौरी से मदनापुर जाने वाला संपर्क मार्ग कई स्थानों पर जमींदोज हो गया था ।

जिसकी वजह से दर्जनों ग्राम के निवासियों का आवागमन अवरुद्ध हो गया था,रानीगंज मजरा लुधौरी में बने लगभग एक किलोमीटर रास्ते पर बड़े बड़े गड्ढे बन जाने से दुर्घटनाओं की झड़ी लग गई।परेशान ग्रामीणों ने तत्कालीन ग्रह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी से उक्त समस्या दूर करवाने की मांग की थी। तत्कालीन ग्रह राज्य मंत्री के प्रयास से उक्त मार्ग के निर्माण और रपटा पुल बनने का कार्य स्वीकृत हुआ।

भाजपा नेता के अनुसार तत्कालीन ग्रह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के विशेष प्रयास से लुधौरी से मदनापुर तक 10 • 200 किलोमीटर रास्ते का निर्माण प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत किया जा रहा हैं,जबकि रानीगंज में तीन जगहों पर रपटा पुल का निर्माण लोक निर्माण विभाग-3 के सौजन्य से जारी हैं।

ग्राम लुधौरी,रानीगंज, मदनापुर,झौआपुरवा, खमरिया,लालपुर तथा बैलहा आदि के ग्रामीणों ने रपटा पुल और मार्ग निर्माण ईमानदारी से कराने की मांग जिला प्रशासन से की हैं।क्योंकि ग्रामीणों का मानना हैं कि अगर निर्माण एजेंसी द्वारा निर्माण कार्य में गड़बड़ी की गई तो शिकायत सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की जाएगी।कुल मिलाकर निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts