श्यामा कुमार मौर्य
धारा लक्ष्य समाचार
मिश्रिख/ सीतापुर: मिश्रिख क्षेत्र के कल्ली चौराहा के पास ग्राम ग्वाली में रविवार को कल्ली मण्डल अध्यक्ष अतुल कुमार गौतम के द्वारा स्थापित वट वृक्ष के नीचे तथागत गौतम बुद्ध की मूर्ति का मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव व प्रधान/प्रतिनिधि सदस्य जिला पंचायत सुदर्शन लाल भारती और बनगढ़ के महंत संतोषदास खाकी ने संयुक्त रूप से बुद्ध जी की प्रतिमा का अनावरण किया l विधायक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा ।

किभारत मे बुद्ध के विचारों को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिमा स्थापित की जा रही है। आज पूरा देश भारत को बुद्ध की धरती के नाम से जानता है। बुद्ध के विचारों में जो समरसता है उसे प्रतिपादित करने की जरूरत है तभी हमारा देश भारत पुन: गुरुओं का देश बन पाएगा। सुदर्शन लाल भारती ने कहा कि बाबा साहब डा.अंबेडकर ने तथागत बुद्ध के पंचशील की शिक्षाएं भारतीय संविधान में समाहित है। त्रिसरण और पंचशील को जीवन में धारण करने मानव जीवन सुखी एंव समृद्ध हो सकता है।
तथागत गौतम बुद्ध के विचार जीवन के तार थे। अच्छे संस्कार से घर परिवार स्वर्ग बन सकता है। कार्यक्रम का संचालक देवेंद्र नंदवंशी ने किया l इस अवसर पर शिवशंकर राजवंशी जिला महामंत्री भाजपा, सतीश मौर्य सदस्य जिला पंचायत, अमरपाल गुड्डू सदस्य जिला पंचायत, महेश भारती,रामगोपाल अवस्थी सदस्य जिला पंचायत, रत्नाकर मिश्रा, दयाराम पाल, महंत पितमदास, सुनील आंनद पत्रकार, सीटू अवस्थी,मायाराम, भिक्षुगण आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे
