धारा लक्ष्य समाचार
चिलकाना। आज बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 134वी जयंती के उपलक्ष में नगर के मोहल्ला कोठीवाला सरवरवाला से डॉ बीआर अम्बेडकर समिति व श्रीगुरु रविदास मंदिर प्रबंध समिति के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा प्रारम्भ होने से पूर्व श्रीगुरु रविदास मंदिर प्रांगण में विचार गोष्टि का कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन मो0 अकबर कुरैशी ने कहा कि श्रद्धेय बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जी ने संविधान के जरिये सबको समानता का अधिकार दिया है, उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए सभी युवाओं से कहाँ की समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षित होना जरूरी है उन्होंने युवाओं से बाबा साहेब अंबेडकर जी के बताए मार्ग पर चलने की अपील की।

इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी श्याम कुमार सैनी, मंदीप सैनी, अमृतलाल, सोमचन्द व मा0 सन्दीप ने भी अपने विचार रखे। भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव,पूर्व चैयर मैन अकबर कुरैशी, श्याम कुमार सैनी, सभासद मंदीप सैनी नीली झंडी दिखाकर किया। शोभायात्रा का चिलकाना नगर मे पहुंचने पर बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक ओर व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर कुलदीप चौधरी,
सुधीर सैनी, अंकित धीमान, राजेंद्र भटनागर, गौरव कोरी, राजेश रोहिला, जगपाल रोहिला, लाला कुसुम, सन्नी अरोरा एवं पूर्व चैयर मैन अकबर कुरैशी ने भव्य स्वागत कर शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा कर फल वितरण किया। वहीं मोहल्ला कांजीमल में अंसारी समाज, सुल्तानपुर पीठ मैदान में एकता जनसेवा समिति, जामा मस्जिद चिलकाना की टीम लियाकत कुरैशी, मौलाना मुअव्वज जी, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा आदि ने अपनी टीम के साथ फूल वर्षा कर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर बीआर अंबडेकर समिति के अध्यक्ष अजय, महासचिव अरुण तोमर, उपाध्यक्ष रवि, कोषाध्यक्ष सुशील लाम्बा, सोनित, रवि, शुभम, दीपक, मंघेराम राम, प्रेम चंद, तारा चंद, प्रताप, कपिल, सन्दीप, उर्मिला, सुनीता, सुधा, केलावती, रचना, मोनिका आदि सैंकड़ो की संख्या में महिलाएं एवं पुरूष शामिल रहे।
