पुलिस व बदमाशों मे मुठभेड़ एक गौतस्कर हुआ घायल पुलिस ने लिया हिरासत में

 

धारा लक्ष्य समाचार
बेहट।

कोतवाली पुलिस शाकंभरी रोड पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर जांच कर रही थी इस समय दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार भागूवाला की ओर से आते दिखाई दिये,जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया मगर है नहीं रुके और अपनी मोटरसाइकिल लेकर चड्ढा फॉर्म की ओर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया।
पुलिस को पीछे आता देख मोटरसाइकिल भगाने लगे तभी उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर एक गड्डे में जा गिरी,अपने आप को गिरफ्तार होने से बचने के लिए बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किये, पुलिस ने अपनी आत्मरक्षा में जवाबी फायर किये जिसमें एक गोली बदमाश के दाहिने पैर मे लगी। तलाशी लेने पर बदमाश के पास से एक तमंचा,दो कारतूस ज़िंदा और एक खोखा कारतूस 315 बोर तथा कुल्हाड़ी, दाव,लकड़ी का गुटका, रस्सी और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है। पकड़े गए बदमाश की पहचान बिलाल पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम रायपुर थाना मिर्जापुर,सहारनपुर के रूप मे हुई है। जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का लाभ लेकर भागने में कामयाब रहा। मुठभेड़ की सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस भागने वाले बदमाश की काबिंग कर रही है। घायल बदमाश थाना मिर्जापुर का हिस्ट्रीशीटर है थाना मिर्जापुर में बिलाल के विरुद्ध गौकशी, गैंगस्टर और अवैध असलाह रखने जैसे गंभीर अपराधों मे करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुबे सिंह का कहना है कि क्षेत्र में कोई भी गौतस्कर व नशे का कारोबार करने वालो को बक्शा नहीं जाएगा

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts