जिले के पांच वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, भेजे गये जेल 

धारा लक्ष्य समाचार

बाराबंकी। जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों, वांछित अभियुक्तों, वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बाराबंकी पुलिस द्वारा 03 वारण्टी 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 44 अभियुक्तों के विरुद्ध शांतिभंग की धाराओं में कार्यवाही की गयी।

थाना हैदरगढ़ पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 110/2025 धारा 3(5)/127(2)/115(2)/352/351(2)/109(1) बीएनएस व 3(1)द,ध,व 3(2)टं एस.सी/एस.टी एक्ट में वांछित अभियुक्तगण 1. अब्दुल अजीज पुत्र स्व0 मो0 नसीर, 2. मो0 दिलसाद पुत्र अब्दुल पुत्र अब्दुल अजीज, 3. समीर पुत्र अब्दुल अजीज, 4. इमरान पुत्र मो0 अमीन निवासीगण ग्राम सीठूमई थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया।

थाना टिकैतनगर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 45/2025 धारा 87/137(2)/127(2)/64 बी0एन0एस0 व 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त संदीप कुमार पुत्र राजकुमार निवासी दौलतपुर थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया।

थाना असन्द्रा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 74/2025 धारा 87/137(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित 01 अपहृता को सकुशल बरामद किया गया।

थाना टिकैतनगर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 72/2025 धारा 137(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित 01 अपहृता को सकुशल बरामद किया गया

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts