*कोटवाधाम मेला में हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र अभरन सरोवर में लगाई डुबकी

धारा लक्ष्य समाचार

बाराबंकी सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र कोटवाधाम श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के साप्ताहिक मंगलवार मेला में हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र अभरन सरोवर में आचमन कर स्वामी जी की समाधि पर चादर परसाद चढा कर मनवांछित फलों की प्राप्ति एवं विश्वमानव कल्यांण की कामना किया है।

आपको बताते चलें कि जिले के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्रीकोटवाधाम बड़े बाबा के दरबार में प्रत्येक मंगलवार व प्रत्येक पूर्णिमा को मेला लगता है जिसमें गोन्डा बहराइच बलरामपुर श्रावस्ती सीतापुर बाराबंकी लखनऊ उन्नाव कानपुर रायबरेली प्रतापगढ़ सुल्तानपुर अयोध्या आदि जनपदों से सत्यनामी श्रद्धालु श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के दरबार में हाजिरी देकर रोजी रोजगार में बरकत एंव विश्वमानव कल्यांण की कामना करते हैं। श्रद्वालुओं ने छोटी गद्दी के महन्त विशाल दास, अमान दास, सोनी दास, फलाहारी बाबा आदि से आर्शीवाद प्राप्त कर अपने घरों को रवाना हो गए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts