मुरादाबाद में हुआ स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ का आहवान – कश्मीरी लाल

बुधवार को मेरठ प्रान्त के मुरादाबाद शहर में स्वदेशी स्वावलंबी भारत अभियान को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमे मेरठ प्रान्त के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, जिनका मार्गदर्शन अखिल भरतीय राष्ट्रीय संगठक श्री कश्मीरी लाल जी ने किया। बैठक में कुछ नवीन दायित्व भी दिए गए।

बैठक मे कश्मीरी लाल जी ने कहा कि हमारे देश में आज ज्यादातर स्वदेशी वस्तुओं का प्रचलन चल रहा है जो हमारे देश में ही बनती है। विदेशी कंपनियों के बने सामान से जो हानि होती थी अब तो बड़े स्तर पर बंद हो चुकी है। हमारा मानना है कि अगर हमारे देश का युवा आज पढ़ लिख कर बहुत अच्छी शिक्षा प्राप्त कर नौकरी का अवसर ढूंढने के बजाय एक ख़ुद का छोटा सा प्रयास करके स्वरोजगार शुरू करे नए नए प्रशिक्षण कर लगन मेहनत से उस बड़े व्यवसाय में बदले। ताकि उनकी इस मेहनत के फलस्वरूप दूसरे लोग उनसे प्रेरणा लेकर एक नया कीर्तिमान हासिल कर सके। बैठक के समापन सत्र में रकम सिंह सोलंकी को स्वदेशी जागरण मंच का जिला संयोजक नियुक्त किया गया।

बैठक में अखिल भारतीय विचार विभाग प्रमुख डॉ राजीव कुमार, प्रान्त संयोजक कपिल नारंग, प्रान्त सह संयोजक संदीप फौजी, लक्ष्मीनगर विभाग सह संयोजक राधेश्याम फौजी, अजय निर्वाल, सोनू जैन, चिंटू वैष्णव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts