गोंडा । जिले की एसओजी व थाना धानेपुर पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार रात पुलिस के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है। धानेपुर इलाके में पुलिस और गोतस्कर ट्रक चालक के बीच मुठभेड़ हो गई जिससे शातिर तस्कर घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने अवैध तमंचा,कारतूस व 28 गोवंश बरामद किया है।
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि बुधवार की रात को चोरी, लूट व नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिए एसओजी व धानेपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम रात्रि पर भ्रमणशील थी। गश्त के दौरान ही धानेपुर इलाके में गोंडा उतरौला मुख्य मार्ग पर स्थित राधा स्वामी सत्संग आश्रम के पास एक संदिग्ध ट्रक को पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया गया।
पुलिस को देखते ही ट्रक चालक ने वाहन को तेज़ी से भगाने की कोशिश की। पुलिस टीम ने उसका पीछा कर घेराबंदी कर ली।अपने आप को घिरता देख ट्रक चालक ने वाहन को सड़क से नीचे उतारते हुए भागने के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिस पुलिस की ओर की गई जवाबी कार्रवाई में शातिर गो तस्कर ट्रक चालक घायल हो गया।
तस्कर के पैर में गोली लगी है। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़ा गया आरोपी शमशेर पुत्र इदरीस ग्राम धुसरा जिला संतकबीर नगर का रहने वाला है। घटनास्थल से पुलिस ने एक 315 बोर का अवैध तमंचा, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस तथा ट्रक संख्या यूपी 51 एटी 6988 से लदे हुए 28 गोवंशीय पशुओं को बरामद किया हैं।

गोवंशों को बिहार के सीवान ले जा रहा था आरोपी
एसपी ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार ट्रक चालक शमशेर ने बताया कि वह पेशेवर गो-तस्कर है और पशुओं को तस्करी कर बिहार के सिवान ले जा रहा था। साथ ही उसने अपने अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीम द्वारा जांच की जा रही है। इस पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत किया है। आरोपी के खिलाफ थाना धानेपुर में धारा 109 बीएनएस, 3/25 आर्म्स एक्ट, 3/5/8 गौवध अधिनियम, तथा 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम में यह रहे शामिल
इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता (प्रभारी एसओजी), धानेपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह , उपनिरीक्षक अनुज त्रिपाठी (प्रभारी सर्विलांस), उपनिरीक्षक प्रशान्त पाण्डेय, परशुराम सिंह, रामकृपाल यादव, रामबिलाश यादव, हेड कांस्टेबल अमित पाठक, हृदय नारायण दीक्षित, रणधीर सिंह, रवि, कांस्टेबल अमितेश सिंह, अंशुमान पाण्डेय, आदित्य पाल, हेड कांस्टेबल अखिलेश राय, आनन्द यादव, एवं सचिदानंद यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
