पुलिस एवं स्वॉट सर्विलांस टीम द्वारा शहर के प्रतिष्ठित व्यक्ति से रंगदारी माँगने के मामले का सफल अनावरण करते हुये दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया
धारा लक्ष्य समाचार अन्तिम सिंह
लखीमपुर (खीरी)।
17 अप्रैल पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर के कुशल नेतृत्व में कोतवाली पुलिस व स्वाट एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा आज बृहस्पतिवार को शहर के प्रतिष्ठित व्यक्ति से रंगदारी माँगने के मामले में अज्ञात का सफल अनावरण करते हुये 02 नफर अभियुक्त हरप्रीत सिंह उर्फ टोनी व गुरजीत सिंह उर्फ जीता को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 अदद अवैध तमंचा व 04 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।
अभियुक्तगण के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
थाना कोतवाली सदर खीरी के चोपड़ा हास्पिटल के डॉक्टर व वादिनी मुकदमा इन्द्रा चोपड़ा पत्नी वी. के. चोपड़ा मोहल्ला नौरंगाबाद थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी से अभियुक्तगण द्वारा जरिये दूरभाष व एक पत्र के माध्यम से 50 लाख रूपये की रंगदारी माँगना एवं जान से मारने की धमकी देने जैसे अपराध कारित करने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली सदर पर अभियोग का सफल अनावरण करते हुये अभियोग से सम्बन्धित दुष्साहसिक व शातिर अपराधी हरप्रीत सिंह उर्फ टोनी पुत्र स्व. सरदुल सिंह निवासी ग्राम पहाडनगर, गुरजीत सिंह उर्फ जीता पुत्र जनरैल सिंह निवासी नकहा पिपरी थाना फरधान एक एक अदद अवैध तमंचा व दो दो अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक आलोक कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम खीरी,उ.नि. बृजमोहन सैनी प्रभारी सर्विलांस सेल खीरी,उ.नि. पटेल सिंह राठी,उ.नि. सुनील तिवारी,स.उ.नि. शरद शुक्ला सर्विलांस सेल,हे.का.सत्यप्रकाश स्वाट टीम, आरक्षी अंकेश कुमार,आरक्षी प्रतिपाल सिंह,आरक्षी ओम मिश्रा स्वाट टीम,आरक्षी महताब आलम सर्विलांस सेल, आरक्षी विकास चौहान स्वाट टीम,
आरक्षी गोल्डन स्वाट टीम,आरक्षी सिकन्दर स्वाट टीम,आरक्षी अरूण कुमार स्वाट टीम मैजूद रहे।
