बाराबंकी। विधानसभा क्षेत्र जैदपुर के विकास खंड सिद्धौर के नवाबपुर कोडरी गांव में गुरुवार को अचानक आंधी-तूफान के दौरान टीनशेड गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान श्रीमती फूलमती देवी प्रजापति पत्नी पत्नी विशुन लाल और उसका भतीजा ध्रुव प्रजापति पुत्र वासुदेव प्रजापति थे। जो बाउंड्री वॉल पर रख तीन सेट की चपेट में आने से मर गए थे। मृतका का घायल पुत्र राहुल अस्पताल में इलाज चल रहा है।
शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत व एसडीएम हैदरगढ़ शम्सी तबरेज खां के संयुक्त नेतृत्व में

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर दोनों मृतकों के परिवारों को मुख्यमंत्री दैवीय आपदा राहत के तहत चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। कुल आठ लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई।
इस मौके पर भाजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अमरीश रावत, मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष सतनाम वर्मा, जिला पंचायत सदस्य रामबरन वर्मा, चेयरमैन प्रतिनिधि लाल रावत व लेखपाल आनद प्रकाश थे।
