धारा लक्ष्य समाचार पत्र
हैदरगढ़ (बाराबंकी) । थाना लोनीकटरा क्षेत्र के भिलवल चौराहे के निकट पेट्रोल पंप के पास आज बुधवार देर रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों में जहाँ दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं गंभीर रूप से घायल एक युवक को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक थानालोनी कटरा क्षेत्र के अंतर्गत भिलवल चौराहे के निकट पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे के बाद मौंके पर हडकम्प मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची लोनीकटरा पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिवेदीगंज पहुंचाया,

जहां पर चिकित्सकीय परीक्षण के बाद चेतराम पुत्र सुखराम निवासी रायपुर महराजगंज जनपद रायबरेली व कुलदीप पुत्र अज्ञात को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल शैलेश सिंह पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम जगराम, जनपद लखनऊ की हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।

हादसे के पुलिस द्वारा ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया गया हैं। थाना प्रभारी अभय कुमार मौर्य ने बताया कि एक मृतक की शिनाख्त हो गयी है जिनके परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है
दूसरे मृतक का शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाया है शिनाख्त के प्रयास किये जा रहें है परिजनों के आने के बाद दोनों शवों को.पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा। वहीं गम्भीर रूप से घायल तीसरे युवक को इलाज के लिए डॉक्टरों द्वारा ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।
हादसे के बाद ट्रैक्टर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।
