नवीन सब्जी मंडी के नव नियुक्त सचिव पंकज राज शाह ने संभाला कार्यभार, आढ़तियों ने किया स्वागत

धारा लक्ष्य समाचार उत्तराखंड रिपोर्ट अरुण कुमार रुड़की। कृषि उत्पादन मंडी समिति रुड़की में आज कार्यभार ग्रहण करने आए नवनियुक्त सचिव पंकज का मंडी समिति के फल एवं सब्ज़ी के थोक विक्रेताओं (आढ़तियों) द्वारा बुके देकर एवं फूल मालाएँ पहनाकर स्वागत किया गया।इस अवसर पर मुख्य रूप से आढ़तियों द्वारा बतायी गई समस्याओं को लेकर मंडी सचिव पंकजराज शाह द्वारा काफ़ी लंबी वार्ता की गई,

जिसमें मुख्य रूप से उन्होने मंडी समिति में पीने के पानी को लेकर समाधान करने का प्रथम निर्णय लिया, जिसका सभी आढ़तियों ने स्वागत किया। इसके उपरांत मंडी सचिव ने आवारा पशुओं पर लगातार थोक विक्रेताओं को पहुंचाये जा रहे नुक़सान को लेकर उन पशुओं का मंडी समिति में आगमन निषेध करने को लेकर निर्णय लिया एवं बाहर से आने वाले ट्रक एवं गाड़ियों को लेकर जिस प्रकार जाम की समस्या सुबह से मंडी में रहती है,

उस पर रेडी और ट्रक वालों को लेकर सभी आढ़तियों को आश्वासन दिया कि अतिशीघ्र इसका समाधान उनके स्तर पर किया जाएगा। स्वागत करने वालों में जगदेव सिंह सेखों, सुनील साहनी, मुनफैत अली, अबरार मलिक, मीनू सैनी, अमज़द ख़ान, पापा लाल, मौवीन आलम, गौतम सोनकर, सलमान, आशु, योगेश आदि दर्जनों मंडी समिति के फल एवं सब्ज़ी थोक विक्रेता आढती मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts