राकेश अरोरा प्रेस रिपोर्टर
मुजफ्फरनगर (राकेश अरोरा) प्राप्त समाचार के अनुसार गांधी कॉलोनी गांधी वाटिका के सामने मेंन रोड मैजिक डांस अकैडमी संस्थापक डांस कोरियाग्राफर मोहन अरोरा प्रशिक्षित श्यामक डावर इंटरनेशनल डांस केंद्र मुंबई नेशनल सिंगिंग डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के उत्तर प्रदेश प्रभारी मोहन अरोरा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया ।
कि आज जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी मुजफ्फरनगर दीक्षा उपाध्याय व वरिष्ठ अधिकारी वेद प्रकाश ने आज यहां मैजिक डांस एकेडमी पर आकर दिव्यांगों से मुलाकात की और जल्द ही दिव्यांगों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया उल्लेखनीय है कि मैजिक डांस अकैडमी गांधी कॉलोनी पर कई ऐसे दिव्यांग जो बोल नहीं सकते, सुन नहीं सकते, चल नहीं सकते देख नहीं सकते डांस सिंगिंग के माध्यम से अपने टैलेंट का लोहा देश विदेश में बनवा चुके हैं ।

यह दिव्यांग डांसर बहुत ही गरीब परिवार से हैं डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा निशुल्क डांस की ट्रेनिंग देते हैं देश विदेश में कार्यक्रम का आयोजन श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर्ड दिव्यांगों को समर्पित संस्था रजिस्ट्रेशन संख्या 55 ट्रस्ट के अधिकारियों पदाधिकारी सदस्यों के सहयोग से होता है विकास भवन जनपद मुजफ्फरनगर से जिला दिव्यांग जनशक्तिकरण अधिकारी दीक्षा उपाध्याय, वरिष्ठ अधिकारी वेद प्रकाश ने गांधी कॉलोनी मैजिक डांस एकेडमी पर पहुंचकर दिव्यांगों से मुलाकात करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिलाया।
उन्होंने डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा की प्रशंसा करते हुए कहा दिव्यांगों को निशुल्क डांस की ट्रेनिंग देकर समाज में दिव्यांगों का मनोबल मान सम्मान बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं यश वत्स मानसिक रूप से कमजोर श्रीलंका से भारत के लिए ट्रॉफी जीतने में मुख्य भूमिका, सीमा रानी देख नहीं सकती, शिवानी जो बोल नहीं सकती सुन नहीं सकती श्रीलंका से भारत के लिए ट्रॉफी जीतने में मुख्य भूमिका निभाई श्रीलंका को उसके घर में ही हराकर भारत के लिए ट्रॉफी जीती दोनों अधिकारियों ने इन दिव्यांगों से मुलाकात की
