धारा लक्ष्य समाचार श्रवण सिंह
लखीमपुर (खीरी) यूपी। विद्या भारती विद्यालय सनातन धर्म सरस्वती शिशु वाटिका लखीमपुर में आज दिनांक 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास के मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की संचालिका श्रीमती हीरा सिंह जी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं पुष्पार्चन करके किया। फिर बड़ी ही सरलता के साथ भैया बहिनों को समझाया कि पृथ्वी को एक बड़ा घर बताया ।

जिसमें हम सब रहते हैं। इसकी देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी है , इसलिए हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए पेड़ों की सहायता से हमें फल, फूल, सब्जी,दवाई , लकड़ी,छाया और हवा मिलती है पृथ्वी से जल मिलता है पृथ्वी पर हम सब रहते है इस लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए तभी तो हमारी पृथ्वी सुरक्षित रहेगी । फिर एक छोटी सी कविता के माध्यम से भैया बहनों को समझाया ।धरती कह रही है बार-बार, सुन लो मनुष्य मेरी पुकार , बड़े-बड़े महलों को बनाकर, मत डालो मुझ पर भार ,पेड़ पौधों को नष्ट करके, मत उजाड़ो मेरा संसार, धरती की बस यही पुकार।
कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती ममता जी ने सभी भैया बहिनों को पृथ्वी दिवस पर पेड़ लगाने की शपथ दिलाई तथा पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए आवश्यक जानकारी भी दी। फिर पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में नन्हे मुन्ने भैया बहिनों ने द्वारा प्यारी-प्यारी कविताएं भी प्रस्तुत की । शिशु वाटिका की सभी शिक्षिकाएं बहनों का सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का समापन वन्दे मातरम् के साथ हुआ।
