Lakhimpur Kheri:पेड़ी प्रबन्धन एवं कीट नियंत्रण जागरूकता हेतु निकाली गई बाइक रैली

धारा लक्ष्य समाचार श्रवण कुमार सिंह

गोला गोकर्णनाथ(खीरी)।बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड इकाई गोला द्वारा पेड़ी प्रबन्धन एवं कीट नियंत्रण हेतु जागरूकता रैली निकाली गयी। जिसका शुभारम्भ संयुक्त रूप से इकाई प्रमुख जितेन्द्र सिंह जादौन, वरिष्ठ महाप्रबन्धक पी एस चतुर्वेदी,ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक गोला आशुतोष मधुकर, सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति गोला बलवन्त चौधरी ने फीता काटकर व हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

जागरूकता बाइक रैली मिल परिक्षेत्र के ग्राम बाबूपुर ,खुशालपुर,लाइनपुर, धर्मपुर ,देवीपुर, रामनगर ,उदयपुर,बांकेगंज,सिसनौर,नौआखेड़ा सहित दर्जनों ग्रामों से होकर गुजरी।जिसमें कृषकों को पेड़ी प्रबन्धन में तत्काल सिंचाई कर 1.5 बैग 75 किलोग्राम यूरिया प्रति एकड़ डाले तथा गुड़ाई के साथ सुपर फॉस्फेट व पोटाश का प्रयोग करने की सलाह दी गई। साथ ही अधिक पैदावार प्राप्त करने के लिये रिक्त स्थानों को भरने व पुरानी जड़ों को तोड़ने की सलाह दी,पेड़ी में निकाई गुड़ाई द्वारा खरपतवार नियंत्रण करने तथा बरसात से पहले पेड़ी में मिट्टी अवश्य चढ़ाने की सलाह दी गयी जिससे अवांक्षित कल्ले न निकले और जो कल्ले निकले हैं वह सभी गन्ने बनते हैं और पैदावार अधिक मिलती है। फफूंदी जनित बीमारियों के लिए फफूंद नाशक प्रिज्म थायोफेनेट मिथाइल का स्प्रे तथा कीट नियंत्रण के लिए कीटनाशक एमिडा क्लोरप्रिड का प्रयोग करने की सलाह दी गई। साथ ही सबसे अधिक नुकसानदायक कीट टॉप बोरर के नियंत्रण हेतु कोराजन अथवा टुवेंन्टा की ड्रैन्चिंग अवश्य करने के लिए कृषकों को जागरूक किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ महाप्रबन्धक के के तिवारी यान्त्रिक,पी सी गुप्ता उत्पादन,सहा महाप्रबन्धक गन्ना ओ डी शर्मा, प्रबन्धक गन्ना संजीव सिरोही,सत्येन्द्र कुमार मिश्र,संजीव सिरोही,चेतराम बघेल,गगन अरोड़ा एफ एम सी सहित मिल के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts