बाइक से सुनसान इलाको में करता था छिनैती, बिजुआ पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल, एक की तलाश जारी
धारा लक्ष्य समाचार अन्तिम सिंह
बिजुआ (खीरी)। भीरा पुलिस ने महिलाओं से कुंडल नोचने वाले वाले शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह लुटेरे सुनसान इलाको में महिलाओं से चैन, कुंडल लूटकर फरार हो जाते थे।
एक हफ्ता पूर्व हुई बिजुआ चौकी क्षेत्र में दम्पत्ति से लूट मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को जेल भेज दिया है। भीरा एसओ सुनील मलिक ने बताया
कुछ दिन पूर्व बिजुआ चौकी क्षेत्र में दम्पत्ति से हुई कुंडल छिनैती मामले में बिजुआ चौकी इंचार्ज बृजेश मौर्य,सिपाही मोहित,हरेंदर सिंह,अनुज कुमार,अंकित की गठित टीम लगातार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही थी।एसओ सुनील मलिक के अनुसार सोमवार को सूचना के आधार पर नोगवा के समीप मोटरसाइकिल सहित लुटेरा वशीउल्ला पुत्र रफीउल्ला निवासी भुड़वारा थाना गोला को घेराबंदी कर दबोच लिया गया। पूछताछ में उसने बिजुआ नहर पटरी पर दम्पत्ति से कुंडल लूटने की घटना के साथ लूट व अन्य कई वारदातों को स्वीकार किया है। वही ममले में दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।
