धारा लक्ष्य समाचार “भारत-नेपाल सीमा के बफर जोन में अनाधिकृत मदरसों की जांच का अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। बहराइच में 12 से अधिक मदरसों की जांच की गई। इनमें से 5 को सील कर दिया गया। 6 से अधिक मदरसों को बिना मान्यता संचालन न करने की चेतावनी दी गई।
“जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र ने मोतीपुर थाना क्षेत्र के मदरसा दारुल उलूम अजीजिया की जांच की। मदरसा संचालक अब्दुल अजीज भूमि, आय-व्यय, प्रवेश और छात्र उपस्थिति रजिस्टर समेत कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सके। इस कारण मदरसे को सील कर दिया गया।
“मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत और मदरसा अरबिया इस्लामिया को संचालन न करने की चेतावनी दी गई। अधिकारी मिश्र ने बताया कि जांच में अधिकांश मदरसे निजी मकानों में बिना कागजात और मानकों के चल रहे हैं।

“भारत-नेपाल सीमा खुली है। यहां बिना वीजा-पासपोर्ट आवागमन होता है। ऐसे संवेदनशील क्षेत्र में बिना मान्यता के मदरसों का संचालन सुरक्षा की दृष्टि से चिंताजनक है।
“अब तक रूपईडीहा थाना क्षेत्र के 4 और मोतीपुर के 1 मदरसे सील किए गए हैं। इनमें मदरसा अल जामिअतुल गौसिया, मदरसा अरबिया इस्लामिया, मदरसा दारुल उलूम गुलशने सैयद, मदरसा इस्लामिया कासिमुल उलूम और मदरसा दारुल उलूम अजीजिया शामिल हैं।”
