धारा लक्ष्य समाचार पत्र
बहराइच 29 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर संचालित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत आयोग द्वारा निर्धारित समयसारिणी के अनुसार संचालित प्रक्रियात्मक कार्यवाही को 04 दिसम्बर 2025 तक पूर्ण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के साथ बैठक करते हुए अपेक्षा की कि बूथ लेबिल अधिकारियों के सहयोग हेतु बूथ लेबिल एजेन्ट को सक्रिय करें। डीएम ने राजनैतिक दलों से यह भी अपेक्षा की कि सभी बीएलए प्रत्येक बूथ पर कम से कम 50 प्रपत्र जमा करायें तथा प्रपत्र कलेक्शन में बीएलओ को सहयोग भी दें।
बैठक के दौरान उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से स्वयं तथा परिवार के सदस्यों का प्रपत्र भरने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए अपील की कि आमजन को इस बात के लिए जागरूक करें कि 04 दिसम्बर से पूर्व सभी लोग अनिवार्य रूप से अपने प्रपत्र भर दें। डीएम ने कहा कि हम सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि एस.आई.आर. अन्तर्गत नो मैपिंग व अनकलेक्टिव प्रपत्रों की संख्या कम से कम हो।
उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलों के साथ अनकलेक्टिव डाटा को साक्षा किया जायेगा ताकि वे भी अपने स्तर से प्रयास कर लोगों के प्रपत्र भरवाने में सहयोग कर सकें। एस-4 फार्मेट में बूथों को खोजने में आ रही समस्या के समाधान हेतु डीएम ने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिया कि विधानसभावार बूथों की मैपिंग का डाटा राजनैतिक दलों को उपलब्ध करा दिया जाय।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के निर्धारित समयसारिणी की जानकारी देते हुए बताया कि 04 दिसम्बर 2025 तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का मतदाताओं को वितरण किया जायेगा एवं प्रपत्रों को भरवाकर प्राप्त किया जायेगा। आलेख्य मतदाता सूची का प्रकाशन 09 दिसम्बर, 2025 को होगा।
दावे और आपत्तियां दाखिल किये जाने की अवधि 09 दिसम्बर, 2025 से 08 जनवरी, 2026 तक होगी। नोटिस जारी किये जाने, सुनवाई एवं सत्यापन व दावे और आपत्तियों का निस्तारण एवं गणना प्रपत्रों पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्णय किये जाने की अवधि 09 दिसम्बर, 2025 से 31 जनवरी, 2026 तक होगी।
अन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन 07 फरवरी, 2026 को किया जाएगा। श्री कुमार ने सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग करने की अपील की है।
इस अवसर पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मटेरा लालधर यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रशासनिक प्रमुख श्रवण कुमार शुक्ल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव हमज़ा शरीफ, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव व उपाध्यक्ष जफरउल्लाह खां बन्टी, बहुजन समाज पार्टी के मण्डल प्रभारी अशर्फी लाल, अपना दल एस के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र वर्मा, आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष फिरोज़ हैदर सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
