धारा लक्ष्य समाचार
विनय कुमार बलरामपुर ब्यूरो चीफ गन्ना विकास परिषद, उतरौला के न्याय पंचायत वृंदावनभरिया के ग्राम फतेहपुर में मुख्यमंत्री गन्ना कृषक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मास्टर ट्रेनर मनोज श्रीवास्तव द्वारा कृषकों को गन्ने की वैज्ञानिक खेती के संदर्भ में यथा ट्रेंच एवं रिंगपिट विधि से बुवाई, समन्वित पोषक तत्व प्रबंधन, प्रजातियों का चयन, सिंचाई तथा निराई गुड़ाई दी गई प्रशिक्षण।

नरेंद्र कुमार सिंह ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक द्वारा फत्तेपुर ग्राम को राप्ती नदी के किनारे अवस्थित होने के कारण जल जमाव एवं बाढ़ की स्थिति में गन्ने के खेती का प्रबंधन तथा माह मई में किए जाने वाले कृषि कार्य के संबंध में कृषकों को प्रशिक्षित किया गया। मास्टर ट्रेनर संतोष कुमार मिश्रा वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक द्वारा पेड़ी प्रबंधन, फार्म मशनीरी बैंक, गन्ना क्लिनिक एवं चीनी मिल तथा समिति गोदाम में उपलब्ध कृषि निवेश आदि के बारे में जानकारी दी गई।
मास्टर ट्रेनर श्री योगी योगेश त्रिपाठी,वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक द्वारा सहफसली खेती, गन्ने की खेती में यंत्रीकरण के संदर्भ में जानकारी दी गई। गोष्ठी में बड़े संख्या में कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
