Lakhimpur Kheri news: शिशु भारती के छात्र संसद व कन्या भारती के नवचयनित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित 

धारा लक्ष्य समाचार राकेश यदुवंशी

लखीमपुर (खीरी)।विद्याभारती विद्यालय डा हेडगेवार सरस्वती शिशु मंदिर आवास विकास में दिनांक 07 मई 2025 को सत्र 2025-26 की शिशु भारती संसद एवं कन्या भारती के नवचयनित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन-अर्चन के साथ हुआ। मंचासीन अतिथियों का परिचय एवं स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य राममणि मिश्र ने कराया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती श्रद्धा सिंह थानाध्यक्ष महिला थाना लखीमपुर,विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार त्रिपाठी भूतपूर्व प्रधानाचार्य लाखुन खीरी तथा संकुल प्रमुख योगेंद्र प्रताप सिंह प्रधानाचार्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज यूपी बोर्ड उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम की भूमिका संकुल प्रमुख योगेंद्र प्रताप सिंह ने रखी। इस अवसर पर शिशु भारती, छात्र संसद व कन्या भारती के नवचयनित पदाधिकारियों एवं विभाग प्रमुख भैया-बहिनों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी।

इस अवसर पर मुख्य महोदया का आशीर्वचन तथा विशिष्ट अतिथि जी का मार्गदर्शन सभी को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का कुशल एवं सफल संचालन वरिष्ठ आचार्य श्याम वल्लभ शुक्ल ने किया।

इस अवसर पर शिशु भारती एवं छात्र संसद प्रमुख आचार्य दिवाकर नाथ शुक्ल तथा कन्या भारती प्रमुख श्रीमती गरिमा मिश्र तथा समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्रधानाचार्य राममणि मिश्र ने किया।कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र के साथ हुआ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts