धारा लक्ष्य समाचार श्रवण कुमार सिंह
निघासन(खीरी)।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निघासन में तैनात तेजतर्रार ईमानदार डाक्टर त्रिभुवन सिंह ने कामय की जनहित में एक अलग पहचान और मिशाल उक्त डाक्टर को कथित लोग अपने फायदे हेतु इस्तेमाल करना चाह रहे थे।
पर जब उनकी दाल नही गली तो एक राय होकर संयंत्र होकर बदनाम करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं।जिससे क्षेत्र के लोगों में संयंत्र करने वालों के प्रति खासा रोष व्याप्त हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निघासन में तत्कालीन अधीक्षक रहे डाक्टर आर बी वर्मा भी अपनी एक अलग पहचान बनाई जो दिन रात हर मरीजों का ध्यान रखा,फिर जो भी अधीक्षक आये वह भी अपना काम बखुबी निभाया उसके उपरांत अधिक्षक रहे डाक्टर पीके रावत को भी भूलाया नहीं जा सकता हैं,
जो अपने परिवार को समय कम मरीजों को समय अधिक देकर एक नया मुकाम बनाया पर उक्त तैनात रहे अधिक्षकों व डाक्टरों ने कभी किसी का अवैध कार्य का दबाव नहीं माना जनहित में काम करते चले आये सभी मरीजों को अपना परिवार माना वह भी भुलाया नहीं जा सकता हैं।फिर तथा कथित लोग डाक्टर त्रिभुवन पर अवैध कार्य करने का दबाव डालने लगे जब वह मना किये तब कथित लोग यहां से हटवाने का जुमला करने लगे हैं।
जबकि क्षेत्र से आये तमाम तीमारदारों के अनुसार एक गांव निवासी गीता प्रेगनेंट थी उक्त डाक्टर ने सही सलाह दी की अभी बच्चें में समय हैं,वह उनके परिवार घर ले आये और ठीक हैं,डाक्टर त्रिभुवन सिंह पर पूरा भरोसा हैं,कि गर्भवती गीता का भी वैसे ध्यान रखा जायेगा जैसा सभी का रखा जा रहा हैं। तमाम तीमारदारों का कहना हैं कि डाक्टर साहब बहुत अच्छें हैं और दबाव में किसी के काम नहीं करते हैं। न्याय प्रिय हैं तथा अपने परिवार के सामान मानकर सभी का ईलाज करते हैं।
