धारा लक्ष्य समाचार अन्तिम सिंह
लखीमपुर (खीरी)। एसडीएम लखीमपुर अश्विनी कुमार सिंह ने सोमवार को लखीमपुर-सीतापुर मार्ग पर चल रहे एक अवैध वाटर पार्क पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसकी सभी गतिविधियां तत्काल प्रभाव से बंद करवा दीं।
प्राप्त शिकायत के अनुसार, एक विवाह भवन की आड़ में अवैध रूप से वाटर पार्क का संचालन किया जा रहा था, जहां लोगों से नहाने के लिए प्रति व्यक्ति 50 रुपये वसूले जा रहे थे। बच्चों और युवाओं की भारी भीड़ के चलते किसी भी बड़े हादसे की आशंका जताई जा रही थी।

इसके अलावा, पार्क परिसर में संदिग्ध तत्वों का आना-जाना भी आम बात थी, जिससे क्षेत्र में चोरी और असामाजिक गतिविधियों की घटनाएं सामने आ रही थीं। प्रशासन से कोई अनुमति न लिए जाने पर एसडीएम ने स्थल का निरीक्षण कर तत्काल प्रभाव से पार्क को बंद करने के निर्देश दिए।
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना की और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इस तरह के अवैध संचालन पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी।
