Lucknow News: भागवत महापुराण कथा के पांचवे दिन गोवर्धन पूजा का वृत्तांत सुनाया

भगवान श्रीकृष्ण ने ब्रजवासियों और जानवरों को, द्वापर युग में इंद्र देव के प्रकोप से बचाव के लिए अपनी छोटी उंगली पर गोवर्धन पर्वत उठाकर सबकी रक्षा की: कथा व्यास माधवा नंद महराज

धारा लक्ष्य समाचार
गोसाईगंज लखनऊ। विकाश क्षेत्र गोसाईगंज के अंतर्गत ग्राम सभा बघौली पोस्ट केवली जनपद लखनऊ में अजय सिंह के घर चल रही लक्ष्मी नारायण यज्ञ एवं संगीतमई भागवत महापुराण कथा के पांचवे दिन कथा व्यास मधवा नंद जी महाराज ने अपने मुखार बिंदु से आज गोवर्धन पूजा का मथुरा और वृंदावन में गोवर्धन पूजा का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है.

कथानुसार भगवान श्रीकृष्ण ने ब्रजवासियों और जानवरों को, द्वापर युग में इंद्र देव के प्रकोप से बचाव के लिए अपनी छोटी उंगली पर गोवर्धन पर्वत उठाकर सबकी रक्षा की थी. तभी से इस पर्वत को पूजनीय माना गया है और हर साल इसी तिथि पर विधि-विधानों के साथ गोवर्धन पर्वत की पूजा की जाती है.

साथ ही, अन्नकूट का प्रसाद भी तैयार किया जाता है जिससे गोवर्धन महाराज और भगवान कृष्ण को भोग लगाया गया है. सुनकर भक्त हुए भाव विभोर मौके पर महिलाओं ने गोवर्धन पूजा कर किया परिक्रमा कर मन्नते मांगी गई।
अन्नकूट प्रसाद का महत्व

इस दिन गाय के गोबर से सभी अपने घरों के आंगन में गोवर्धन पर्वत की प्रतिमा बनाकर पूजन करते हैं जिसके लिए अन्नकूट का प्रसाद बनाया जाता है. यह प्रसाद विशेष होता है, क्योंकि माना गया है कि जब बारिश के कारण सभी ने पर्वत का सहारा लिया था, तब भोजन के लिए जिसके घर में जो सब्जी उपलब्ध थी वह लेकर आए और सभी सब्जियों को मिलाकर आग पर पकाया गया था तभी से इस सब्जी को गोवर्धन का प्रसाद माना गया है. उपरोक्त मौके पर धारा लक्ष्य समाचार पत्र के प्रधान सम्पादक सुधीर शर्मा द्वारा कथा व्यास माधवा नंद जी महाराज को अंग वस्त्र पहनकर सम्मानित भी किया गया,

आज के इस मौके पर अखिलेश शर्मा,सुशेंद्र सिंह , राम विलास सिंह, दीपू प्रधान , धारा लक्ष्य समाचार पत्र के प्रधान संपादक सुधीर शर्मा, भारत समाचार रिपोर्टर अंकित यादव, बैजनाथ जायसवाल , डीएलएस न्यूज एंकर अंकित मिश्रा , सतीश कुमार गुप्ता, सुरेंद्र कुमार, आदित्य राज शर्मा (हिमांशु ), सहित सैकड़ों की संख्या में महिलों ने की का रसपान किया
है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts