भगवान श्रीकृष्ण ने ब्रजवासियों और जानवरों को, द्वापर युग में इंद्र देव के प्रकोप से बचाव के लिए अपनी छोटी उंगली पर गोवर्धन पर्वत उठाकर सबकी रक्षा की: कथा व्यास माधवा नंद महराज
धारा लक्ष्य समाचार
गोसाईगंज लखनऊ। विकाश क्षेत्र गोसाईगंज के अंतर्गत ग्राम सभा बघौली पोस्ट केवली जनपद लखनऊ में अजय सिंह के घर चल रही लक्ष्मी नारायण यज्ञ एवं संगीतमई भागवत महापुराण कथा के पांचवे दिन कथा व्यास मधवा नंद जी महाराज ने अपने मुखार बिंदु से आज गोवर्धन पूजा का मथुरा और वृंदावन में गोवर्धन पूजा का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है.
कथानुसार भगवान श्रीकृष्ण ने ब्रजवासियों और जानवरों को, द्वापर युग में इंद्र देव के प्रकोप से बचाव के लिए अपनी छोटी उंगली पर गोवर्धन पर्वत उठाकर सबकी रक्षा की थी. तभी से इस पर्वत को पूजनीय माना गया है और हर साल इसी तिथि पर विधि-विधानों के साथ गोवर्धन पर्वत की पूजा की जाती है.

साथ ही, अन्नकूट का प्रसाद भी तैयार किया जाता है जिससे गोवर्धन महाराज और भगवान कृष्ण को भोग लगाया गया है. सुनकर भक्त हुए भाव विभोर मौके पर महिलाओं ने गोवर्धन पूजा कर किया परिक्रमा कर मन्नते मांगी गई।
अन्नकूट प्रसाद का महत्व

आज के इस मौके पर अखिलेश शर्मा,सुशेंद्र सिंह , राम विलास सिंह, दीपू प्रधान , धारा लक्ष्य समाचार पत्र के प्रधान संपादक सुधीर शर्मा, भारत समाचार रिपोर्टर अंकित यादव, बैजनाथ जायसवाल , डीएलएस न्यूज एंकर अंकित मिश्रा , सतीश कुमार गुप्ता, सुरेंद्र कुमार, आदित्य राज शर्मा (हिमांशु ), सहित सैकड़ों की संख्या में महिलों ने की का रसपान किया
है।
