धारा लक्ष्य समाचार पत्र फुरकान राइन गोसाईगंज
लखनऊ। तहसील मोहनलालगंज की ग्राम पंचायत रहमत नगर के ग्राम लखपेड़ा में सरकारी जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध अतिक्रमण का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) के लखनऊ मंडल अध्यक्ष सुनील वर्मा तथा महिला जिला अध्यक्ष नबीहुन खान की ।
उप जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया गया कि कि बंजर जंगल (गाटा संख्या 90 मि.), चकमार्ग (गाटा संख्या 76, 81), नाली (गाटा संख्या 66), नवीन परती (गाटा संख्या 89) और बंजर दीगर (गाटा संख्या 74) की कई बीघा सरकारी जमीन पर राजधानी पिकनिक सिटी कंपनी और अन्य भूमाफियाओं ने स्थानीय लेखपाल व राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से कब्जा कर लिया है।

आरोप है कि इन जमीनों पर सीमेंट की टीन और चादर लगाकर अतिक्रमण किया गया है, साथ ही प्लॉटिंग कर करोड़ों रुपये की अवैध बिक्री की जा रही है। ग्रामीणों की ओर से कई शिकायती पत्र देने के बावजूद कार्रवाई नाकाफी रही। क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर जाकर केवल कुछ हिस्सों से टीन शेड हटवाया, लेकिन शेष अतिक्रमण अब भी बरकरार है।
इतना ही नहीं, वर्तमान में भूमाफियाओं द्वारा लेखपाल की कथित मिलीभगत से उक्त जमीन पर निजी उपयोग के लिए पक्की सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। इस मामले से स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज से शीघ्र अतिक्रमण हटवाने की मांग की है।
