धारा लक्ष्य समाचार
अम्बाला , पंकज नैन, भा.पु.से. पुलिस महानिरीक्षक अम्बाला मण्डल से गत दिन अंतरराष्ट्रीय भारतीय अंबेडकर मिशन संगरूर पंजाब टीम से राजपुरा व पटियाला पंजाब से मीडिया प्रभारी राजेश कुमार ने एक औपचारिक मुलाकात की।
इस मुलाकात के दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि,दिनांक 26 मई से 10 जून 2025 तक अवैध खनन गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया जाए। अभियान के दौरान जिला में विशेष टीमों का गठन करके तथा पर्याप्त पुलिस बल तैनात करके खनन माफिया के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक अम्बाला मण्डल द्वारा प्रतिदिन अभियान के दौरान की गई कार्यवाही की समीक्षा की जाएगी ।

सडक दुर्घटाओं पर नियंत्रण करने के उद्देश्य से यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों तथा अपराध की रोकथाम हेतु शराब पीकर वाहन चलाने वालों, बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे बजाने वालों, बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों एवं काले शीशे लगे वाहन चालकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।
अवैध शराब बनाने एवं बिक्री करने वालों तथा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए इस बारें सख्त आदेश दिए गए हैं कि किसी भी जिला में अवैध शराब की बिकी न होने पाए। देखने में आया है कि पुलिस थाना व जिला पुलिस मालखाना में लम्बे समय से अपराध में जब्त की गई सम्पत्तियां निपटारा हेतु लंबित पडी हैं।
इस बारे सभी पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसी सभी लम्बित सम्पत्तियों का नियमानुसार शीघ्र अति शीघ्र निपटारा किया जाए ।श्री पंकज नैन, भा.पु.से. पुलिस महानिरीक्षक अम्बाला मण्डल, अम्बाला छावनी द्वारा आम जनता से भीअपील की गई है कि नशामुक्त अभियान को सफल बनाने तथा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस का हर संभव सहयोग करें।
