धारा लक्ष्य समाचार पत्र रिपोर्ट श्रवण कुमार सिंह
निघासन(खीरी)।स्थानीय विकास क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लुधौरी के ओरी बाबा मंदिर पर प्रधान प्रतिनिधि मनोज जायसवाल के प्रयास से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमें उमड़े सैकड़ो ग्रामीणों की आंखों की जांच प्रशिक्षित नेत्र चिकित्सक डॉ. राकेश मौर्य द्वारा की गई ।

और जांच के बाद मरीजों को मुफ्त चश्मा प्रदान किया गया।गौरतलब हैं कि आबादी के लिहाज से जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत लुधौरी में नेत्र विकार से पीड़ित व्यक्तियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं।गरीबी और चिकित्सा विभाग के गैर जिम्मेदाराना रवैए की वजह से ग्रामीण आंखों की जांच कराकर चश्मा नहीं खरीद पाते इसलिए आंखें होते हुए भी लोग किसी भी चीज को साफ साफ स्पष्ट देखने से वंचित रह जाते हैं। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए प्रधान प्रतिनिधि मनोज जायसवाल ने अपने दम पर लुधौरी के ओरी बाबा मंदिर पर निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगवाकर गांव के सैकड़ों लोगों की आंखों की जांच कराकर उन्हें चश्मा प्रदान करवाया ।
चश्मा पाकर ग्रामीणों के चेहरे खुशी से चमक उठे।प्रधान प्रतिनिधि मनोज जायसवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत में नेत्र विकार से पीड़ित व्यक्तियों की संख्या को देखते हुए जल्दी ही फिर से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा जिसमें अन्य लोगों को भी आंखों की जांच के बाद चश्मा प्रदान किया जाएगा। प्रधान प्रतिनिधि मनोज जायसवाल के इस परोपकारी कार्य की सभी ग्रामीणों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की हैं।
