Lakhimpur Kheri news: हिंदी पत्रकारिता दिवस : संवेदना की स्याही से लिखी गई इबारत को मिला जनजागरण अलंकरण अवॉर्ड

धारा लक्ष्य समाचार अन्तिम सिंह

लखीमपुर (खीरी)। हिंदी पत्रकारिता दिवस के पावन अवसर पर जब देशभर में कलम की शक्ति और सत्य की वाणी को नमन किया जा रहा था, तब दैनिक जन जागरण डिजिटल प्लेटफॉर्म ने पत्रकारिता के उन नायकों को प्रकाशमान किया, जिनकी लेखनी समाज की नींव को मजबूती देती है, और जिनकी निर्भीक आवाज़ व्यवस्था को चेताने का कार्य करती है।

जनजागरण अलंकरण सम्मान से विभूषित किए गए ये पत्रकार केवल समाचार नहीं लिखते, वे जनमानस की संवेदनाओं को शब्द देते हैं, वे उन आवाज़ों को मंच देते हैं जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। जनजागरण न्यूज के संस्थापक एवं संचालक अनिल श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, और जब यह स्तंभ निडरता व निष्पक्षता से जनहित की बात करता है, तब एक बेहतर समाज की नींव रखी जाती है।

आज हम ऐसे ही पत्रकारों को सम्मानित कर गौरव अनुभव कर रहे हैं। इस सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से सर्वेश शुक्ला को उनके साहसी और समाजमुखी लेखन के लिए विशेष सम्मान दिया गया। बीते वर्षों में उन्होंने कई संवेदनशील विषयों को निडरता से उठाया, चाहे वह भ्रष्टाचार का सवाल हो या फिर आमजन की उपेक्षित समस्याएं।

शासन-प्रशासन उनकी रिपोर्टिंग के बाद हरकत में आया, कई निर्णयों की दिशा बदली, और यही एक सच्चे पत्रकार की सफलता है। सम्मान प्राप्त करने के बाद सर्वेश शुक्ला ने भावविह्वल होकर कहा कि यह सम्मान मेरे लिए सिर्फ पुरस्कार नहीं, बल्कि मेरी ज़िम्मेदारी का विस्तार है।

यह मुझे और अधिक सत्यनिष्ठा से जनसेवा की प्रेरणा देता है। उनके अलावा लखनऊ सुपरफास्ट के संपादक शिव प्रकाश तिवारी, रेल न्यूज नेटवर्क के स्पर्श सिन्हा, रफी अहमद, सुनीत बाजपेई एवं नवीन गिरि जैसे पत्रकारों को भी उनके सामाजिक सरोकार और पत्रकारिता में योगदान हेतु इस डिजिटल सम्मान जनजागरण अलंकरण से नवाज़ा गया।

इस समारोह ने यह स्पष्ट किया कि डिजिटल युग में भी पत्रकारिता की आत्मा जीवित है, जब पत्रकार सत्य के लिए खड़े होते हैं, तब समाज आगे बढ़ता है। यह न केवल एक डिजिटल सम्मान समारोह था, बल्कि जनचेतना की मशाल को थामे उन कलमवीरों की हौसला अफज़ाई थी, जो रोज़ व्यवस्था के विरुद्ध खड़े होकर, आम आदमी की आवाज़ को बुलंद करते हैं।

जनजागरण अलंकरण आज एक सम्मान है, कल एक प्रेरणा बनेगा, उन अनगिनत पत्रकारों के लिए, जो निडरता, सच्चाई और जनसेवा की राह पर चलने का साहस रखते हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts