श्रवण कुमार सिंह
निघासन (खीरी)।जल जीवन मिशन,हर घर जल योजना ठेकेदार द्वारा पलीता लगाया जा रहा हैं।निर्धारित समय के एक साल बाद भी स्वच्छ जल पीने को तरस रहे ग्रामीण ठेकेदार की मनमानी का खामियाजा ग्रामीणों को आर्सेनिकयुक्त पानी पीकर भुगतना पड़ रहा हैं।अब एक वर्ष से अधिक हो गया हैं,पानी की टंकी सफेद हाथी बनकर रह गई हैं।
ब्लॉक निघासन के ग्राम पंचायत बंगलहाकुटी के ग्रामीण जलापूर्ति पेयजल योजना के अंतर्गत जल जीवन मिशन,हर घर जल योजना के तहत पानी की टंकी का निर्माण करवाया गया था।यूपी सरकार लाखों रुपया खर्च कर स्वच्छ जल निगम द्वारा पानी की टंकी का निर्माण कार्य शुरू किया गया था।

पर कमीशनखोरी एवं सूत्र बताते हैं कि भाजपा के नेताओं व संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार की मनमानी का नतीजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा हैं।
गांव वालों का कहना हैं कि सरकार लोगों को आर्सेनिक युक्त पानी से निजात दिलाने के लिए यह योजना बनाई थी।लेकिन अधिकारियों के मनमाने रवैए के चलते अब एक वर्ष हो गया हैं।पर ग्राम पंचायत बंगलहाकुटी के ग्रामीणों को स्वच्छ जल नहीं मिल रहा हैं,पर मिल रहा हैं।योगी आदित्यनाथ सरकार के जुमले से लोग सतर्क होने लगे हैं।
