Barabanki News:बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, इकाई-हैदरगढ़ द्वारा चीनी मिल प्राॅगण में ’’वृक्षारोपण कार्यक्रम’’ का आयोजन

Dhara lakshya samachar

Haidargadh Barabanki ’’विश्व पर्यावरण दिवस’’ के अवसर पर वृहस्पतिवार को पूर्वान्ह 11ः00 बजे बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, इकाई-हैदरगढ़ द्वारा चीनी मिल प्राॅगण में ’’वृक्षारोपण कार्यक्रम’’ का आयोजन किया गया। इस वर्ष ’’विश्व पर्यावरण दिवस’’ की थीम ’’प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्ति’’ था। कार्यक्रम का प्रारम्भ चीनी मिल के मुख्य महाप्रबन्धक श्री बी0के0यादव ने किया।

उन्होंने अपने सम्बोधन में उपस्थित लोगों को ’पर्यावरण’ को प्रदूषण से बचाने, अधिक से अधिक पौधे लगाने, लगाये गये पौधों/वृक्षा की सुरक्षा, अनुरक्षण, अतिक्रमण से बचाव व देखभाल करने तथा प्रकृति से अनावश्यक छेड़छाड़ न करने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने प्रकृति एवं पर्यावरण के संरक्षण की दिशा में हमारे उत्तरदायित्वों का भी बोध कराया ।

तथा पर्यावरण के संरक्षण की वचनबद्धता हेतु उपस्थित लोगों को शपथ दिलायी। उसके पश्चात् उपस्थित लोगों ने पौधों को अधिरोपित किया।

कार्यक्रम का संचालन चीनी मिल के मुख्य प्रबन्धक-मानव संसाधन एवं प्रशा0 उपदेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर महाप्रबन्धक-इंजी0 अजय श्रीवास्तव, व0 वैज्ञानिक डा0 प्रताप सिंह, अपर महाप्रबन्धक-वाणिज्य गिरिजेश लाल श्रीवास्तव, उप प्रबन्धक-मा0सं0 ऋषि दूबे, अजय सिंह, सीटीटी के अधिकारी, चीनी मिल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts