Lucknow news:बृज की रसोई द्वारा प्रदोष व्रत के पावन अवसर पर कढ़ी-चावल वितरण का आयोजन

मानवता की सेवा में एक और सुंदर प्रयास

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

लखनऊ, आशियाना। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी द्वारा संचालित जनसेवी पहल बृज की रसोई द्वारा इस रविवार, 8 जून 2025 को ज्येष्ठ माह के प्रदोष व्रत के पावन अवसर पर नि:शुल्क कढ़ी-चावल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इण्डियन हेल्पलाइन के संस्थापक विपिन शर्मा बताते है यह आयोजन विगत कई वर्षों से आशियाना क्षेत्र के चिन्हित स्थानों पर प्रत्येक रविवार को आयोजित किया जाता है, जिसका उद्देश्य जरूरतमंदों, निराश्रितों और भूखे लोगों तक ससम्मान निःशुल्क पौष्टिक भोजन पहुँचाना है।

मीडिया प्रभारी दीपक भुटियानी ने कहा यह आयोजन विशेष रूप से बच्चों की प्रिय माँग

को पूरा करने का प्रयास रहता है, ताकि सेवा के साथ-साथ उनके चेहरों पर मुस्कान भी लाई जा सके।

संस्था के मार्गदर्शक रामकुमार तिवारी (संयोजक मंगलमान) कहते हैं इस पावन दिन भगवान शिव एवं माता पार्वती की आराधना के माध्यम से समाज में धार्मिक आस्था, परोपकार और करुणा को भी सशक्त किया गया।

विकास पाण्डेय का मानना है कि सेवा और साधना का यह संगम न केवल ज़रूरतमंदों की मदद करता है, बल्कि समाज में सद्भाव और मानवीय मूल्यों को भी प्रबल करता है।

संजय श्रीवास्तव ने कहा यदि कोई व्यक्ति इस सेवा यज्ञ में अपनी आहुति देना चाहता है, तो वह राशन सामग्री या संस्था के QR कोड के माध्यम से आर्थिक रूप से भी सहयोग किया जा सकता है, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक सेवा पहुँचाई जा सके।

आशीष श्रीवास्तव ने कहा आपकी एक छोटी सी भागीदारी किसी भूखे के जीवन में आशा की किरण बन सकती है। यह सेवा किसी आयोजन या प्रदर्शन का माध्यम नहीं, बल्कि एक जीवित मानवीय संवेदना का रूप है।

अथर्व श्रीवास्तव ने बताया इस सेवा के साथ जुड़कर आप भी उस श्रेणी में आ सकते हैं जहाँ करुणा, सहभागिता और मानवता की लौ जलती है।

अनुराग दुवे ने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न स्थलों – जैसे सेक्टर-एम स्थित रिक्शा कॉलोनी, रतन खंड की झुग्गियाँ, अंबेडकर विश्वविद्यालय के समक्ष झुग्गियाँ, निर्माणाधीन शैक्षिक संस्थान में कार्यरत श्रमिकों के अस्थायी आवास, तथा जोन-8 क्षेत्र की झुग्गियों में – स्वयंसेवकों द्वारा कड़ी धूप के बावजूद निःशुल्क पौष्टिक भोजन वितरण किया गया।

मुकेश कनौजिया ने बताया कार्यक्रम में रामकुमार तिवारी, दीपक भुटियानी, संजय श्रीवास्तव, अनुराग दुबे, आशीष श्रीवास्तव, विकास पाण्डेय, मुकेश कनौजिया, नवल सिंह एवं अथर्व श्रीवास्तव सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं स्वयंसेवकों ने सहभागिता कर इस जनसेवा को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।

कार्यक्रम के समापन पर संस्था के संस्थापक विपिन शर्मा ने सभी सहयोगियों, दानदाताओं एवं स्वयंसेवकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts