धारा लक्ष्य समाचार
(भवानी सैनी)

बेहट। नगर तथा ग्रामीण इलाकों में ईद उल अजहा यानि बकरा ईद का त्यौहार बड़ी अकीदत के साथ मनाया गया। नमाज़ के बाद मुल्क व कौम की तरक्की, खुशहाली और अमनो अमान की दुआएं की गई। इसके बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने कुर्बानी की रस्म अदा की। ईद की नमाज़ के दौरान मस्जिदों और ईदगाहों में पुलिस फोर्स तैनात रही वही नमाज के बाद क्षेत्र में लगातार गश्त किया गया।
शनिवार को ईद उल अजहा का त्यौहार मनाया गया। ईद उल अजहा को लेकर मुस्लिम समाज में खासा उत्साह देखा गया है। इस दिन लोग सुबह जल्दी उठकर, नए नए कपड़े पहनकर ईदगाह और मस्जिदों में जाते है और ईद उल अजहा की नमाज़ अदा करने के बाद कुर्बानी की रस्म को अदा करते है। बेहट कस्बे की ईदगाह में मौलाना राशिद जमाल कासमी ने, बस स्टैंड स्थित शेखों वाली मस्जिद में कारी इकराम ने, मस्जिद मनिहारान में मुफ्ती तकीउल्ला ने, मदरसे वाली मस्जिद में क़ाज़ी साजिद कुरैशी ने तथा हाफ़िज़ रफीक वाली मस्जिद में मुफ्ती असजद ने ईद उल अजहा की नमाज़ अदा कराई। नमाज़ के बाद मुल्क व कौम की तरक्की, खुशहाली और अमनो अमान की दुआएं मांगी गई और लोगो ने एक दूसरे के गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी। ईद उल अजहा को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन भी सतर्क नज़र आया। नमाज़ और कुर्बानी को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कड़े इंतजामात किए गए।
नगर पंचायत द्वारा लगवाए गए शिविर में चेयरमैन अब्दुल रहमान उर्फ शालू भैया, भीम आर्मी जय भीम संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह नौटियाल, सभासद मुर्तजा राही, सभासद मास्टर जमील, सभासद प्रतिनिधि अब्दुल मालिक, जिशान कुरैशी, सपा नगर अध्यक्ष अजीम मलिक आदि ने लोगो को ईद की मुबारकबाद दी। ईद उल अजहा की नमाज़ के दौरान सभी मस्जिदों और ईदगाहों में पुलिस फोर्स तैनात रहा। नमाज़ के बाद एसडीएम मानवेंद्र सिंह व पुलिस उपाधीक्षक मुनीष चन्द्र की अगुवाई में तहसीलदार पुष्पांकर देव, नायब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह, कोतवाली बेहट इंस्पेक्टर सूबे सिंह, मिर्जापुर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार गश्त किया।
