विद्युत विभाग के निजीकरण का किसानों ने किया विरोध, चेताया आंदोलन की चेतावनी
बाराबंकी | हैदरगढ़ धारा लक्ष्य समाचार
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ब्लॉक इकाई हैदरगढ़ की मासिक बैठक सोमवार को पुरानी तहसील स्थित शिव मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. हरि रामपाल ने की जबकि संचालन ब्लॉक उपाध्यक्ष रामदेव ने किया। बैठक में जिले से जिला उपाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह एवं जिला सचिव संतोष सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।
बैठक की शुरुआत आगामी 15 जून को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय रक्तदान कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा से हुई। किसानों ने सामूहिक रूप से रक्तदान में भागीदारी निभाने का संकल्प लिया। इसके बाद संगठन के प्रतिनिधियों द्वारा 15 जून की शाम को हरिद्वार में प्रस्तावित राष्ट्रीय पंचायत में सहभागिता की योजना साझा की गई। यह पंचायत 16, 17 और 18 जून को आयोजित होगी, जिसमें राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व के दिशा-निर्देशों के अनुसार आगे की रणनीति तय की जाएगी।

बैठक के दौरान किसानों ने विद्युत विभाग के निजीकरण के विरोध में कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। वक्ताओं ने कहा कि निजीकरण से किसानों की समस्याएं और बढ़ेंगी तथा विद्युत दरों में मनमाना इजाफा किया जाएगा। संगठन ने सरकार से तत्काल निजीकरण की प्रक्रिया रोकने की मांग की, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी गई।
किसानों ने ब्लॉक स्तर पर तहसीलों, थानों और विभिन्न विभागों से जुड़ी जमीनी समस्याओं को साझा किया। उपस्थित पदाधिकारियों ने इन समस्याओं को गंभीरता से नोट करते हुए जल्द समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से वार्ता करने का भरोसा दिया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से
महेंद्र प्रताप सिंह (जिला उपाध्यक्ष), डॉ. हरी रामपाल (ब्लॉक अध्यक्ष), रामदेव (ब्लॉक उपाध्यक्ष), राजेश कुमार यादव (ब्लॉक महासचिव), बाबादीन (ब्लॉक सचिव), संतोष सिंह (जिला सचिव),
तथा श्रीराम सेवक, कन्हैयालाल, रामबहादुर, शिवमंगल, लक्ष्मीनारायण, सरजू प्रसाद, शारदा प्रसाद, रामनाथ, गोविंद, रामशरण, सुरेन्द्र प्रताप सिंह एडवोकेट, धनवती, रामभजन, रामनरेश आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
