जिला रिपोर्टर धारा लक्ष्य समाचार पत्र
महराजगंज रायबरेली। थाना क्षेत्र के शिवगढ़ मोड के आस-पास पंचर की दुकान पर एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ है। पीड़ित रिजवान पुत्र अब्दुल कलाम ने बताया कि वह अपनी दुकान पर काम कर रहा था। इसी दौरान पुरानी रंजिश के चलते शहनवाज, हम्जा, समद और इमरान उसकी दुकान पर आ गए।

आरोपी ग्राम बावन बुजुर्ग बल्ला थाना महराजगंज के रहने वाले हैं। हमलावरों ने दुकान पर रखे टायर लीवर से रिजवान के सिर पर वार कर दिया। इस हमले से उसका सिर फट गया और काफी खून बह गया। वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा।
पीड़ित की चीख-पुकार सुनकर जब आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे, तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। परिजन गंभीर रूप से घायल रिजवान को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया।रिजवान की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
