पद की जिम्मेदारी संभालते ही राकेश कुमार त्रिवेदी ने हिंदू समाज के हितों की रक्षा के लिए लिया संकल्प।
जिला रिपोर्टर धारा लक्ष्य समाचार पत्र
रायबरेली।( रमेश बाजपेई)विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रायबरेली जनपद के सरेनी स्थित धूरेमऊ गांव निवासी राकेश कुमार त्रिवेदी को संगठन का प्रदेश मंत्री उत्तर प्रदेश मनोनीत किया है।शनिवार को लखनऊ में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय द्वारा कैंप कार्यालय में राकेश कुमार त्रिवेदी को मनोनयन पत्र सौंपा गया।गोपाल राय ने कहा कि हिंदू राष्ट्र निर्माण की दिशा में यह एक मजबूत नियुक्ति है।

राकेश कुमार त्रिवेदी की यह नई जिम्मेदारी उन्हें एक बड़े कार्यक्षेत्र में काम करने का अवसर प्रदान करेगी।वे हिंदू समाज की रक्षा और उनके अधिकारों के लिए समर्पित होंगे।वहीं राकेश कुमार त्रिवेदी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय का आभार जताते हुए कहा कि वे संगठन को और मजबूत बनाने के लिए कार्य करेंगे।
इस मौके पर पद की जिम्मेदारी संभालते हुए राकेश कुमार त्रिवेदी ने हिंदू समाज के हितों की रक्षा के लिए संकल्प लिया।उन्होंने कहा कि समाज में जागरूकता फैलाने के लिए अपना पूरा योगदान देंगे।वे हिंदू राष्ट्र की दिशा में काम करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनाने के अभियान में तेजी लाएंगे।
इस नियुक्ति से रायबरेली के युवाओं में उत्साह है।लोग फोन और अन्य माध्यमों से त्रिवेदी को बधाई दे रहे हैं। संगठन को विश्वास है कि राकेश कुमार त्रिवेदी अपनी जिम्मेदारी का कुशलता से निर्वहन करेंगे और संगठन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।इस मौके पर ओम तिवारी,ज्ञानेंद्र तिवारी,रचित द्विवेदी,अवधेश शुक्ला,धर्मेंद्र,अनुज सिंह,पुष्पेंद्र सिंह,शैलेश त्रिपाठी,शशिकांत त्रिवेदी आदि उपस्थित रहे।
