सपा नेता हर्षित राजकुमार सिंह ने अस्पताल में फल वितरण और वृक्षारोपण कर मनाया जन्मदिन
धारा लक्ष्य समाचार पत्र रिपोर्ट कुलदीप शर्मा (के.के.)
हैदरगढ़ (बाराबंकी),माजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के जन्मदिवस पर बाराबंकी जिले की 272-हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आज का दिन समाजवाद और सेवा के समर्पण को समर्पित रहा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप के आदेश पर एसबीएस इंटर कॉलेज के प्रबंधक एवं युवा समाजसेवी हर्षित राजकुमार सिंह ने सपा प्रमुख का जन्मदिन बड़े ही जोश और सेवा भाव से मनाया।
हर्षित राजकुमार सिंह ने सीएचसी हैदरगढ़ पहुंचकर मरीजों को फल वितरित किए, फिर अस्पताल परिसर में फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। जन्मदिन की खुशियों को साझा करते हुए मौजूद कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य कर्मियों को लड्डू खिलाकर शुभकामनाएं दी गईं।
इस अवसर पर हर्षित सिंह ने कहा—
मैं अपने पूज्य पिता, स्वर्गीय अशोक कुमार सिंह के पदचिन्हों पर चलते हुए समाज सेवा को ही अपना जीवन धर्म मानता हूं। अरविंद सिंह गोप जी के नेतृत्व में मैं क्षेत्र के गरीबों, मजलूमों और असहायों की सेवा करता रहूंगा।”
इस सामाजिक उत्सव में समाजवादी विचारधारा से प्रेरित पूर्व सभासद अय्यूब कुरैशी, राजू सिंह, मोहम्मद वसीम, लतीफ, अतुल सिंह चौहान, आदित्य सिंह, शिवम् सिंह, कार्तिकेय सिंह, फैजान, मो. तसलीम, जैद, बबलू सिंह, गुफरान आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. विश्वनाथ मधेशिया एवं सीएचसी का समस्त स्टाफ भी इस आयोजन में सहभागी बना।
