Barabanki news: बलरामपुर चीनी मिल परिसर में आयोजित “गन्ना किसान समृद्धि गोष्ठी” में जिलाधिकारी हुए शामिल

गन्ने की खेती कृषि क्षेत्र में समृद्धि ला सकती है -जिलाधिकारी

किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों और योजनाओं की दी जानकारी

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

बाराबंकी:-जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने आज तहसील हैदरगढ़ स्थित बलरामपुर चीनी मिल परिसर में आयोजित “गन्ना किसान समृद्धि गोष्ठी” में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने किसानों को सरकार की विभिन्न योजनाओं, आधुनिक कृषि तकनीकों तथा विभागीय गतिविधियों की जानकारी देते हुए खेती को लाभकारी बनाने के सुझाव दिए।

किसानों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि गन्ने की खेती किसानों की आय बढ़ाने में विशेष भूमिका निभाकर समृद्धि ला सकती है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार का निरंतर प्रयास है कि किसानों को अधिकतम लाभ मिले। माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए लगातार योजनाएं लागू कर रहे हैं।

जिलाधिकारी ने किसानों से अपील की कि वे पारंपरिक खेती के साथ-साथ अत्याधुनिक कृषि यंत्रों और वैज्ञानिक विधियों को अपनाएं, जिससे कम लागत में अधिक उत्पादन संभव हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार द्वारा कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जा रही है और इसके लिए agridarshan.up.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा शुरू आज शुरू हुई है। किसान भाई इस पोर्टल पर पंजीकरण कर अत्यल्प लागत पर सरकार द्वारा अनुदान के माध्यम से कृषि यंत्रों का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

गोष्ठी के दौरान जिला गन्ना अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी और जिला उद्यान अधिकारी ने भी अपने-अपने विभागों की योजनाओं और उनके लाभों की जानकारी साझा की। उन्होंने किसानों को योजनाओं का लाभ उठाकर खेती को लाभदायक बनाने हेतु प्रेरित किया।

बलरामपुर चीनी मिल द्वारा आयोजित इस गोष्ठी में सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के तहत जिलाधिकारी द्वारा 20 महिला लाभार्थियों को सिलाई मशीनें भी वितरित की गईं और महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने इस पहल को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

कार्यक्रम के अंत में बलरामपुर चीनी मिल के सीजीएम विनोद यादव ने जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारियों और किसानों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि मिल प्रबंधन गन्ना किसानों की उन्नति और समृद्धि के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। मिल द्वारा तकनीकी सहायता, प्रशिक्षण, गुणवत्ता बीज एवं समय पर भुगतान जैसी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी ने किसानों से संवाद कर उनकी समस्याओं को भी जाना और उनके त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया।

गोष्ठी से पहले जिलाधिकारी ने मिल परिसर में स्थित गन्ना टिश्यू कल्चर प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गन्ने की तैयार की जा रही उन्नत प्रजातियों की गुणवत्ता, उत्पादन की प्रक्रिया तथा उन्हें खेतों तक पहुंचाने की योजना पर गहनता से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रयोगशाला की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए इसे गन्ना किसानों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।

इसके बाद जिलाधिकारी ने बलरामपुर चीनी मिल परिसर में लगाई गई कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में कृषि, उद्यान एवं गन्ना विभाग द्वारा प्रयुक्त हो रहे आधुनिक यंत्रों को प्रदर्शित किया गया था। उन्होंने यंत्रों की कार्यप्रणाली, लागत और किसानों को होने वाले लाभ की जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की।

कार्यक्रम के दौरान सी0जी0एम0 कॉरपोरेट ऑफिस बलरामपुर ग्रुप  अरविंद सिंह, सीजीएम हैदरगढ़ मिल विनोद यादव, जिला कृषि अधिकारी राजित राम, जिला गन्ना अधिकारी दुष्यंत कुमार, जिला उद्यान अधिकारी प्रज्ञा उपाध्याय, एसडीएम हैदरगढ़ शम्स तबरेज खां, तहसीलदार शशांक उपाध्याय सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में किसान बन्धु उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts