Lucknow:इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की याद में बांटा पानी,शरबत और बिस्कुट

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी ने इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और उनके साथ कर्बला में शहीद हुएं की याद 9 मोहर्रम को पानी, शरबत और बिस्कुट रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप, पटेल तिराहे पर बांटा गया और संदेश दिया कि जालिम के आगे कभी भी नहीं झुकना चाहिए और इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की शहादत मजलूम की याद दिलाती है ।

और इंसानियत और मजलूम का कोई भी धर्म और जाति नहीं होती इसमें मानस राय मंडल प्रभारी आजाद समाज पार्टी,हरिनंदन सिंह गौतम जिला प्रभारी भीम आर्मी,वसी हैदर एडवोकेट जिला प्रभारी आजाद समाज पार्टी, मोहम्मद अशफाक,मेराज अहमद, चांद मोहम्मद,ऋषभ देशमुख,विपिन रावण,बबलू सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

इस मौके पर ऋषभ देशमुख ने कहा कि इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की शहादत से हम सभी को सीखना चाहिए कि कभी भी जालिम के आगे सर न झुकाए चाहे उसके लिए कुछ भी हो।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts