धारा लक्ष्य समाचार
लिपिकीय त्रुटि वाली खतौनियों को तत्काल दुरुस्त कराकर फरियादियों की गई प्रदान
सभी 06 तहसीलों में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
संपूर्ण समाधान दिवस में 81 शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण, शेष शिकायतों का समयबद्धता के साथ निस्तारण के दिये निर्देश
बाराबंकी, 05 जुलाई 2025, जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील रामसनेहीघाट में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, एसडीएम रामसनेहीघाट अनुराग सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी अवधेश कुमार यादव, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित जिले और तहसील स्तर के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी द्वारा निम्नलिखित शिकायतकर्ताओं की समस्यायों का तत्काल निस्तारण कराया गया।
1. आशुतोष श्रीवास्तव निवासी डिग्सरी द्वारा खतौनी में नाबालिग से बालिग, शत्रोहन द्वारा खतौनी में त्रुटि के सम्बन्ध में प्रस्तुत किये गए प्रार्थना पत्र में खतौनी की त्रुटि को तत्काल दुरुस्त करवा के प्राप्त करवाया।
2. आवेदक धनञ्जय का तत्काल राशनकार्ड, नीलम पत्नी राकेश के प्रार्थना पत्र पर कन्या सुमंगला योजना से आच्छादित करवाया तथा सुनील कुमार सिंह निवासी सेमौर को तत्काल उनकी घरौनी प्रदान करवाई।
3. शिकायतकर्ता राजेन्द्र प्रसाद नि0 नियामतपुर द्वारा राजस्व टीम की उपस्थिति में खाली कराये गए चकमार्ग पर पुनः अतिक्रमण करने की शिकायत की गई जिसपर जिलाधिकारी ने एस0डी0एम को टीम भेजवा कर पुनः अतिक्रमण मुक्त करवाते हुए सम्बन्धित अतिक्रमणी के विरुद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करवाने के निर्देश दिए।

4. फरियादी कुसुम तिवारी नि0 पूरे दूलम द्वारा धारा 24 अन्तर्गत अपने खेत की पैमाइश करवाने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर उन्होंने सम्बन्धित कानूनगो को बुलाकर एक सफ्ताह के अन्दर खेत की पैमाइश करने के निर्देश दिए।
जनसमस्याओं को सुनने के बाद जिलाधिकारी ने उन्हें प्राथमिकता के साथ निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी कहा कि अधिकारी शिक़ायत कर्ताओं से सहजता से बात करें और स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण व ससमय समस्याओं का निस्तारण करें। शिकायतों के निस्तारण करते समय अधिकारी शिकायतकर्ताओं से उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करके इस बात को भी सुनिश्चित कर ले कि शिकायतकर्ताओं को संतुष्टि मिली है या नहीं, शिकायत निस्तारण का अंतिम पैमाना शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही है।
जिलाधिकारी ने भूमि विवाद के मामलों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए। तहसील रामसनेहीघाट में सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 256 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। जिसमें से 32 प्रकरणों का तत्काल निस्तारण कराया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा तहसील परिसर में कचनार व महोगनी का पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।
बाराबंकी जिले में शनिवार को सभी तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अन्तर्गत विभिन्न संदर्भों से संबंधित कुल 648 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें से मौके पर 60 शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया।
इसी प्रकार तहसील फतेहपुर में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कुल 32 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से मौके पर 06 शिकायतों का निस्तारण कराया गया।
तहसील रामनगर में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न मामलों के 89 प्रार्थना प्राप्त हुए, जिसमें से आज 14 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया शेष प्रार्थना पत्रों के समय से व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।
नवाबगंज तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न संदर्भों से संबंधित कुल 134 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 10 शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया।
इसी क्रम में तहसील सिरौलीगौसपुर में मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 39 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 08 शिकायतों का तत्काल मौके पर निस्तारण कराया गया।
इसी प्रकार तहसील हैदरगढ़ में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 98 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में 11 शिकायतों का तत्काल मौके पर निस्तारण कराया गया।
