Lucknow: सिंचाई विभाग में डी.पी.सी. की तिथि निर्धारित न करने पर नाराजगी-परिषद

धारा लक्ष्य समाचार पत्र 

लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ प्र के महासचिव अतुल मिश्रा ने मुख्य सचिव को पत्र देकर बताया कि सिंचाई विभाग में कार्यरत जिलेदार की पदोन्नति उप राजस्व अधिकारी के पद पर होनी है। सिचाई विभाग द्वारा शासन से मांगी गई समस्त सूचनाओं को सामेकित कर फरवरी 2024 में प्रस्ताव शासन को भेज दिया है।

अत्यन्त खेद का विषय है कि मा मुख्यमंत्री जी व मुख्य सचिव जी द्वारा समस्त विभागों को कई बार शासनादेश के माध्यम से निर्देशित किया गया है कि अधिकारियों /कर्मचारियों की पदोन्नति समय पर की जाये। परन्तु सिंचाई विभाग उ0प्र0 शासन आदेशों को अनदेखी कर पदोन्नति की प्रक्रिया को विगत 01 वर्ष 05 माह से लम्बित रखे हुये है, जिससे कर्मचारियों को आर्थिक हानि उठानी पड़ा रही है और काफी कर्मी लाभ से वांछित हो कर सेवानिवृत्त हो रहे है जिसका प्रभाव उनके पेंशन पर भी पड़ रहा है, जो कदापि उचित नहीं हैं।

परिषद द्वारा कई बार पत्र देकर अनुरोध किया गया है कि एक बैठक आहूत कर समस्याओं का समाधान किया जाए पर सिचाई विभाग द्वारा विगत कई माह से एक भी बैठक नही की गई । जबकि मुख्य सचिव द्वारा कई निर्देश सभी अधिकारियों को दिये गए हैं ।

परिषद के महासचिव अतुल मिश्रा ने मुख्य सचिव जी से अनुरोध किया है कि प्रकरण पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुये पदोन्नति की प्रक्रिया को समयबद्धता के साथ पूर्ण करने हेतु प्रमुख सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन को निर्देशित करे जिससे कोई टकराव की स्थिति न बने ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts