जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा धारा लक्ष्य समाचार पत्र
रायबरेली से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है जिला अस्पताल में इलाज कराने आई महिला टप्पेबाजों का शिकार हो गई। महिला का जेवर और रुपयों से भरा बैग अज्ञात टप्पेबाज उड़ा ले गए। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के जिला अस्पताल परिसर की है। पीड़ित महिला इलाज कराने अस्पताल पहुंची थी।

इसी दौरान मौका पाकर टप्पेबाजों ने महिला का जेवर और नकदी से भरा बैग पार कर दिया। पीड़िता ने तुरंत इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन और पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायत दर्ज कर ली गई है, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
रायबरेली जिला अस्पताल में हुई इस टप्पेबाजी की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब टप्पेबाजों की तलाश में जुटी है।
