धारा लक्ष्य समाचार
सतीश कुमार बाराबंकी डाक विभाग की अत्याधुनिक परियोजना IT मॉडर्नाइजेशन 2.0 का बाराबंकी डिवीजन में 15 जुलाई 2025 को शुभारंभ हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर श्रीमती किरण सिंह, डाक अधीक्षक बाराबंकी मण्डल द्वारा फीता काटकर उद्घघाटन किया गया।
इस अवसर पर बी.एन. मिश्रा सेवानिवृत्त डाक अधीक्षक, ध्रुव तिवारी सहायक अधीक्षक (मुख्यालय), मोहसिन सहायक अधीक्षक बाराबंकी उपमण्डल, सुधीर सिंह निरीक्षक फतेहपुर उपमण्डल, हिमांशू मिश्रा निरीक्षक रामनगर उपमण्डल, संतोष कुमार सिंह वरिष्ठ मैनेजर आईपीबी ब्रांच बाराबंकी,
आनन्द कुमार श्रीवास्तव, पोस्टमास्टर प्रधान डाकघर बाराबंकी व अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
इस आईटी मॉडर्नाइजेशन 2.0 के शुभारंभ में भारत सरकार के संचार मंत्री माननीय ज्योतिरादित्य सिंधिया की विशेष सहभागिता रही, जिनके मार्गदर्शन और दूरदर्शिता में डाक विभाग निरंतर आधुनिकता की ओर अग्रसर हो रहा है।
उत्तर प्रदेश सर्कल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल लखनऊ व पोस्टमास्टर जनरल मुख्यालय परिक्षेत्र लखनऊ का भी इस परियोजना को सफल बनाने में विशेष प्रयास रहा है, जिनके नेतृत्व में यह योजना पूरे मण्डल/सर्कल में प्रभावी रूप से लागू की जा रही है।

IT मॉडर्नाइजेशन 2.0 डाक विभाग के डिजिटलीकरण और तकनीकी रूपांतरण की दिशा में एक मील का पत्थर है। इससे विभाग की सेवाएं अधिक पारदर्शी, सुगम, सुरक्षित तथा समयबद्ध बनेंगी। इस परियोजना की विशेष बात यह है
कि इसका इंटरफेस अत्यंत सरल और उपयोगकर्ता-मित्रवत रखा गया है, जिससे न केवल कर्मचारियों को कार्य करने में सहजता होगी, बल्कि आम जनता को भी त्वरित और सुलभ सेवा प्राप्त हो सकेगी।
पूर्व में जिस प्रकार थर्ड पार्टी के माध्यम से सॉफ़्टवेयर का विकास होता था, उसमें सुरक्षा की दृष्टि से कुछ कमियां देखी जाती थीं। किन्तु IT मॉडर्नाइजेशन 2.0 के अंतर्गत डाक विभाग द्वारा आंतरिक रूप से सॉफ्टवेयर का विकास किया गया है, जिससे डेटा सुरक्षा और कार्यकुशलता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
इस परियोजना के अंतर्गत कई प्रक्रियाओं को आपस में जोड़ा गया है, जिससे प्रक्रियाओं की पुनरावृत्ति समाप्त होगी और सेवाओं में तीव्रता आएगी। इससे कर्मचारियों को अपने कार्य में सहूलियत होगी और ग्राहक का कार्य बिना विलंब के संपन्न हो सकेगा।
इस तकनीकी परिवर्तन के पीछे डाक विभाग के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा तकनीकी विशेषज्ञों की अथक मेहनत और प्रतिबद्धता निहित है, जिन्होंने दिन-रात परिश्रम कर इस परियोजना को धरातल पर उतारा।
IT मॉडर्नाइजेशन 2.0 से जुड़ी यह पहल न केवल डाक विभाग को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी, बल्कि आम नागरिकों के लिए डाक सेवाओं को और भी विश्वसनीय, सुरक्षित तथा तेज़ बनाएगी। यह डिजिटल इंडिया की दिशा में एक सार्थक और सशक्त कदम है।
